DRDO में रिसर्च फेलो बनने का सुनहरा मौका, मिलेंगे 37 हजार रुपये; पढ़ें​ डिटेल्स

DRDO में रिसर्च फेलो बनने का सुनहरा मौका, मिलेंगे 37 हजार रुपये; पढ़ें​ डिटेल्स


देश की सेवा करने और विज्ञान की दुनिया में योगदान देने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के तहत काम करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DRDE), ग्वालियर ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती पूरी तरह से इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास M.Sc डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने CSIR-UGC NET JRF या NET परीक्षा पास की होनी चाहिए. यह योग्यता रिसर्च फील्ड में गंभीरता और सैद्धांतिक समझ को साबित करती है.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, लाखों मेडिकल छात्रों का इंतजार हुआ खत्म; यहां देखें अपना स्कोर

आयु सीमा कितनी है?

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. हालांकि, SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी.

मिलेगा शानदार स्टाइपेंड

जूनियर रिसर्च फेलो को हर महीने 37,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो एक रिसर्च स्कॉलर के लिए बहुत सम्मानजनक और सहयोगी राशि मानी जाती है.

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद “Career” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • आगे के उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना न भूलें.
  • इसके अलावा पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को director.drdr@gov.in या anupam.deal@gov.in ईमेल पते पर भेजना जरूरी है.

इंटरव्यू कहां होगा?

  • उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए ग्वालियर आना होगा.
  • स्थान: DRDE, ग्वालियर
  • पता: झांसी रोड, रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर, लैंडमार्क होटल और एफसीआई गोदाम के पास

ये भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *