DU के टॉप कॉलेजों में अभी भी खाली हैं पॉपुलर कोर्स की सीटें, दूसरा राउंड 28 जुलाई से शुरू

DU के टॉप कॉलेजों में अभी भी खाली हैं पॉपुलर कोर्स की सीटें, दूसरा राउंड 28 जुलाई से शुरू


दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए जो छात्र पहले राउंड में रह गए थे, उनके लिए एक और मौका है. यूनिवर्सिटी के कई टॉप कॉलेजों में अब भी B.Com (ऑनर्स), BA (ऑनर्स), और B.Sc (ऑनर्स) जैसे पॉपुलर कोर्स में सीटें खाली हैं. अब इन सीटों के लिए दूसरा राउंड 28 जुलाई से शुरू होगा.

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 2025 के तहत दूसरा सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद छात्र 28 जुलाई से 30 जुलाई तक अपनी सीट को ऑनलाइन “स्वीकार” कर सकेंगे. कॉलेज 31 जुलाई तक सभी आवेदनों की पुष्टि करेंगे और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त रखी गई है.

कौन-कौन से कॉलेजों में है मौका?

कॉमर्स की पढ़ाई करने वालों के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में B.Com (Hons) की 5 सीटें खाली हैं – इनमें 4 अनारक्षित और 1 एससी कोटे की हैं. वहीं, लेडी श्रीराम कॉलेज, जो खासतौर पर महिला छात्रों में पसंदीदा है, वहां भी B.Com (Hons) की सीटें उपलब्ध हैं.

हिंदू कॉलेज में तो कुल 50 सीटें खाली हैं. इसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और इंग्लिश जैसे पॉपुलर कोर्स शामिल हैं. किरोरीमल कॉलेज में भी 50 से ज्यादा सीटें खाली हैं, जिसमें फिजिक्स में 23, कैमिस्ट्री में 12 और अन्य विषयों की सीटें शामिल हैं. मिरांडा हाउस में करीब 40 सीटें खाली हैं – फिजिक्स में 14, बॉटनी में 10 और इंग्लिश में 3 सीटें बाकी हैं.

सीटें खाली क्यों हैं?

पहले राउंड में करीब 44,000 छात्रों ने सीट अपग्रेड का ऑप्शन चुना, जिसकी वजह से कई सीटें खाली रह गईं. अब दूसरे राउंड में इन खाली सीटों के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं.

CUET स्कोर से तय हुई कटऑफ

इस बार पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने CUET के जरिए अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए कोर्स और कॉलेज की कटऑफ स्कोर सार्वजनिक की है. सबसे ज्यादा कटऑफ हिंदू कॉलेज के BA (Hons) पॉलिटिकल साइंस के लिए रही, जहां न्यूनतम एलोकेशन स्कोर 950.58 था.

हिंदू कॉलेज का BA (Hons) हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस – 936.18
सेंट स्टीफेंस का इंग्लिश (H) – 926.93
LSR का साइकोलॉजी (H) – 926.50
मिरांडा हाउस का पॉलिटिकल साइंस (H) – 925.98

पहले राउंड में कितने मिले एडमिशन?

पहले राउंड में कुल 62,565 छात्रों को एडमिशन मिला, जिसमें महिलाओं की संख्या 34,014 और पुरुषों की संख्या 28,551 रही. इनमें से 143 ट्रांसजेंडर और 949 सिंगल गर्ल चाइल्ड भी शामिल थीं.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *