Earthquake in India: बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है. इसके अलावा मंगलवार (20 मई 2025) को नेपाल में करीब दोपहर 1:44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के झटके
भारत दो अन्य राज्यों उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी 20 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दोपहर 1:32 बजे धऱती हिली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 थी. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दोपहर 1:12 बजे भूकंप के झटके महूसस किए गए. भूकंप की तीव्रता 2.5 थी.
नेपाल में भूकंप के झटके
पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में भी मंगलवार दोपहर को 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था. भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए. भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.
चीन में भी भूकंप के झटके
इससे पहले चीन में शुक्रवार (16 मई 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. यह भूकंप म्यांमार से सटे चीन के इलाके में आया था. इससे पहले 12 मई पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. हालांकि इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी.
पिछले हफ्ते तुर्की में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद महसूस किया गया था. रिक्टर पैमाने पर मध्यम श्रेणी के इस भूकंप का केंद्र कोन्या प्रांत में था, जो देश के सेंट्रल एनाटोलिया क्षेत्र में आता है.