Electricity: इस राज्य में महंगी हो गई बिजली, सरकार ने किया फैसला-अगले साल भी बढ़ेंगे पावर टैरिफ

Electricity: इस राज्य में महंगी हो गई बिजली, सरकार ने किया फैसला-अगले साल भी बढ़ेंगे पावर टैरिफ


Power Tarrif Increased: दक्षिण के इस राज्य की जनता को अब से बिजली बिल के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. केरल सरकार ने शुक्रवार को वित्तवर्ष 2024-25 के लिए बिजली दरों में 16 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने का ऐलान किया है. ये पांच दिसंबर से लागू मानी जाएगी और केरल के ग्राहकों के लिए ये दरों में इजाफा इसी पर थमने वाला नहीं है. वित्तवर्ष 2025-26 में केरल में 12 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त बढ़ोतरी होने वाली है.

पिनाराई विजयन सरकार के साल 2016 में कुर्सी संभालने के बाद से उनके कुल कार्यकाल में ये बिजली की दरें पांचवीं बार बढ़ाई गई हैं यानी मौजूदा सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद से पांच बार ग्राहकों पर बिजली की दरें महंगी होने से आर्थिक बोझ आया है. 

बिजली की दरों की बढ़ोतरी पर क्या है केरल सरकार का कहना

बिजली मंत्री के कृष्णनकुट्टी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी न्यूनतम है और इससे आम लोगों के घरेलू बजट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि केरल राज्य विद्युत बोर्ड-केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (KSEB) ने शुरू में साल 2024-25 के लिए 37 पैसे प्रति यूनिट और साल 2025-26 के लिए 27 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का अनुरोध किया था, हालांकि इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने सिर्फ 16 पैसे और 12 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इसके अलावा केएसईबी ने वित्तवर्ष 2026-27 के लिए नौ पैसे प्रति यूनिट की प्रस्तावित बढ़ोतरी का आग्रह किया था जिसके लिए बिजली नियामक रेगुलेटर ने इंकार कर दिया.

किन कस्टमर्स पर लागू होगी बिजली की महंगी दरें

पावर टैरिफ में बढ़ोतरी उन सभी कस्टमर्स पर लागू होती है जो हर महीने 40 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं और जिनका कनेक्टेड लोड 1000 वाट से ज्यादा है.

कब दी जाएगी राज्य के ग्राहकों को टैरिफ पर राहत

के कृष्णनकुट्टी ने कहा कि अगर बाहरी सोर्स से खरीदी गई बिजली की लागत कम हो जाती है तो इसका फायदा राज्य के कस्टमर्स को दिया जाएगा. 

इन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगी महंगाई की मार

सोलर एनर्जी की बढ़ती उपलब्धता के मद्देनजर राज्य में दिन के समय हर महीने 250 यूनिट तक बिजली का यूज करने वाले घरेलू कस्टमर्स को टैरिफ में 10 फीसदी के कम रेट पर बिजली मिलेगी. 

ये भी पढ़ें

PM Kisan: बटाई वाले किसानों को कब मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा, जानें सरकार का जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *