Elon Musk ने शेयर किया मंगल ग्रह का ऐसा Video, X पर हुआ वायरल, मिले एक अरब से अधिक व्यूज

Elon Musk ने शेयर किया मंगल ग्रह का ऐसा Video, X पर हुआ वायरल, मिले एक अरब से अधिक व्यूज


अमेरिकी अरबपति और Tesla के CEO Elon Musk इन दिनों दुनिया के सबसे चर्चित व्यक्तियों में से एक हैं. वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खासे एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट करते रहते हैं. उनकी पोस्ट्स की दुनियाभर में चर्चा होती है. कुछ दिन पहले उन्होंने दुबई के एक रिटेल बिजनेस कंसल्टेंट अली अल समाही की एक पोस्ट को रिपोस्ट किया था, जिसे एक अरब से अधिक बार देखा जा चुका है.

मस्क ने किया अली की पोस्ट को रिपोस्ट

45 वर्षीय अली अकसर अपने विचार, इंटरेस्ट और कैची वीडियो एक्स पर शेयर करते रहते हैं, लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनकी पोस्ट एलन मस्क का ध्यान आकर्षित कर सकती है. दरअसल, अली ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें नासा के क्यूरोसिटी रोवर से ली गई मंगल ग्रह की फुटेज थी. मस्क ने उनकी इस पोस्ट को ‘टाइम टू गो टू मार्स’ कैप्शन के साथ रिपोस्ट कर दिया. उनकी यह पोस्ट इतनी वायरल हुई कि इसे अब तक एक अरब से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर 66 लाख लाइक्स आए हैं, 57,000 कमेंट आ चुके हैं और 64,000 बार ये पोस्ट रिपोस्ट हो चुकी है. 

अली बोले- अद्भुत अनुभव

मस्क की तरफ से अपनी पोस्ट को रिपोस्ट किए जाने का अनुभव बताते हुए अली ने कहा कि अद्भुत था. दुनिया के हर हिस्से से लोग मेरी पोस्ट को शेयर कर रहे थे और इस पर बातचीत कर रहे थे. यह ग्लोबल डिस्कोर्स का हिस्सा बन गई. नोटिफिकेशन बंद नहीं हो रहे थे और मुझे यकीन नहीं था कि मेरी पोस्ट के साथ लोग इतना जुड़ाव महसूस करेंगे.

दूसरी पोस्ट के जवाब में आया मस्क का रिप्लाई

अली की उत्सुकता यहीं खत्म नहीं हुई. अली ने चीन के बेलोंग एलिवेटर का एक वीडियो पोस्ट किया था. यह दुनिया का सबसे ऊंचा आउटडोर एलिवेटर है. उनके इस वीडियो को एक बड़े एंटरप्रेन्योर और इंफ्लूएंसर मारियो नावफाल ने रिपोस्ट किया था. इसके जवाब में भी मस्क का रिप्लाई आया. मस्क ने इसके रिप्लाई में ‘वॉव’ लिखा. इसका असर यह हुआ कि इस वीडियो को अब तक 14 लाख बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

AI से चलने वाली मशीनें बन रहीं गेमचेंजर, TB की जल्दी पहचान में आ रहीं काम, लाखों मरीजों को फायदा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *