EPFO: ईपीएफओ के ATM कार्ड और मोबाइल ऐप लॉन्च को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, PF निकालना होगा बेहद आसान

EPFO: ईपीएफओ के ATM कार्ड और मोबाइल ऐप लॉन्च को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, PF निकालना होगा बेहद आसान


EPFO ATM Card: अगर आप भी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य हैं और ईपीफएओ के एटीएम कार्ड और मोबाइल एप के लॉन्चिंग को लेकर उत्सुक हैं तो इससे जुड़ी अच्छी खबर आपके लिए आई है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने ईपीएफओ एटीएम कार्ड और और मोबाइल ऐप के लॉन्च से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. मनसुख मांडविया ने कहा कि एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के मोबाइल एप और डेबिट कार्ड फैसलिटी इसी साल के मई-जून तक लॉन्च कर दी जाएगी.

EPFO की मोबाइल ऐप को लेकर ताजा अपडेट जानें

केंद्रीय मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि EPFO 2.0 के तहत पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. इसको लेकर कार्य जारी है और जनवरी के आखिर तक इसके खत्म होने की उम्मीद है. इसी कड़ी में EPFO 3.0 एप की लॉन्चिंग मई-जून 2025 यानी साल के मध्य तक कर दी जाएगी जिसके जरिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग फैसिलिटी मिल पाएगी. खास तौर पर ये ईपीएफओ के पूरे सिस्टम को सेंट्रलाइज्ड कर देगा और क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को और आसान बनाएगा.

वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच विचार-विमर्श जारी

श्रम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ 3.0 के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को देश भर में कहीं से भी बैंकिंग फैसिलिटी मिल सके, इसको लेकर वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच विचार-विमर्श जारी है. जैसे ही ये लागू हो जाएगा तो ईपीएफओ के सदस्य डेबिट कार्ड का ऐक्सेस हासिल कर पाएंगे और एटीएम से अपने पीएफ का फंड निकाल सकेंगे. 

पीएफ विड्राल की लिमिट क्या होगी?

एक खास बात ध्यान रखने वाली है कि ईपीएफओ एटीएम कार्ड के जरिए सब्सक्राइबर्स को अपना पूरा पीएफ अमाउंट और कॉन्ट्रीब्यूशन निकालने का मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए एक विड्रॉल लिमिट लगाई जाएगी जिससे ईपीएफओ के सदस्य सारा पैसा एक साथ ना निकाल सकें. एक खास बात ये है कि इस विड्रॉल लिमिट के लिए आपको ईपीएफओ से पहले परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी, जबकि पहले ईपीएफओ की अनुमति लेना जरूरी होता था.

इसका क्या फायदा होगा?

इन अपडेट्स और इनीशिएटिव का सबसे बड़ा फायदा होगा कि ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये काफी राहत लेकर आएंगे और उन्हें अपना ही पैसा निकालने के लिए लंबे-चौड़े फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा उनको ईपीएफओ के दफ्तर के चक्कर भी नहीं काटने होंगे.

ये भी पढ़ें

चीन में एप्पल के वर्चस्व को मिल रही चुनौती, अब कंपनी ने लिया ये फैसला जो दिलाएगा बड़ा डिस्काउंट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *