PF Withdrawal from ATM: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार जल्द ही दिवाली से पहले ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा दे सकती है, जिसकी काफी लंबे समय से बात हो रही थी. श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को इस पर बैठक होने वाली है. हालांकि, फाइनल एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है. सूत्रों के हवाले से ET ने अपनी रिपोर्ट में कहा, सरकार दिवाली से पहले लगभग 8 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स कुछ खास सुविधाएं शुरू करने का योजना बना रही है ताकि खर्च करने के तरीके को बेहतर बनाया जा सके.
ट्रेड यूनियनों की इस मांग पर भी चर्चा
EPFO अगले महीने अपनी बैठक में EPFO 3.0 सोच-विचार कर सकता है, जिसका मकसद बैंक जैसी सुविधाएं शुरू करना है. इसके तहत एटीएम या UPI लेनदेन के जरिए भविष्य निधि का एक हिस्सा निकालने विकल्प शामिल हैं. संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड द्वारा ट्रेड यूनियनों की लगातार उठ रही मांग को पूरा करते हुए न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 1,500 रुपये से 2,500 रुपये के बीच करने के प्रस्ताव की भी समीक्षा किए जाने की उम्मीद है.
EPFO 3.0 के ढेराें फायदे
EPFO 3.0 के एक नहीं, कई सारे फायदे हैं. इसे लॉन्च करने का मकसद पीएफ सर्विस को पूरी तरह से डिजिटल बनाना है ताकि सब्सक्राइबर्स के लिए पैसे निकालना या क्लेम करने जैसी चीजें आसान हो जाए. इसे पहले इस साल जून में लॉन्च होना था, लेकिन टेक्नीकल टेस्टिंग की वजह से इसमें देरी हुई.
EPFO 3.0 के तहत आप सिर्फ एटीएम से ही पीएम का पैसा नहीं निकाल पांएंगे, बल्कि इससे Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप के जरिए भी पीएफ निकासी हो सकेगी. यानी कि अब पीएफ क्लेम करने या अकाउंट में छोटे-मोटे बदलावों के लिए पीएफ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि आप घर बैठे यह काम बड़े ही आराम से कर पाएंगे. इसकी मदद से आप PF अकाउंट का बैलेंस, कॉन्ट्रिब्यूशन को भी ट्रैक कर पाएंगे.
इस नए सिस्टम के तहत ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को ATM जैसा एक कार्ड इश्यू किया जाएगा. यह कार्ड पीएफ अकाउंट से लिंक होगा, जिसके जरिए आप आराम से एटीएम से पीएफ का अपना पैसा निकाल पाएंगे. UPI से पैसा निकालने के लिए F अकाउंट को UPI से लिंक कराना होगा.
ये भी पढ़ें:
क्या जीएसटी के दायरे में आएंगे पेट्रोल-डीजल? CBIC चेयरमैन ने बताई हकीकत