EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की तरफ से जल्द ही अपने नए प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 को लॉन्च किया जाएगा. इस मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म के जरिए सदस्यों को बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने पिछले महीने कहा था कि यह नया सिस्टम मई से जून 2025 के बीच चालू हो जाएगा.
9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा
उन्होंने कहा था कि EPFO 3.0 एक ऐसा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म होगा, जो अपने 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को बिना किसी परेशानी के कई नई सुविधाएं देगा. जैसे कि क्लेम का सेटलमेंट ऑटोमैटिक हो जाएगा, डिजिटली गलतियों की सुधार कर दी जाएगी और सबसे जरूरी बात एटीएम से सीधे आप पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट में रखा पैसा एटीएम से विदड्रॉल किया जाता है. आज हम आपको इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं कि EPFO 3.0 में कौन से नए बदलाव होने जा रहे हैं-
- पीएफ का पैसा निकालने का प्रॉसेस पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा. क्लेम सेटलमेंट भी अपने आप ही हो जाएगा, मैनुअली काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- क्लेम अप्रूव होने के बाद आप बैंक अकाउंट की तरह सीधे एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.
- आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने अकाउंट में दी गई किसी जानकारी को सुधार सकते हैं, जिससे फॉर्म भरने का झंझट खत्म हो जाएगा.
- ईपीएफओ अब अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसे दूसरे सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स को अपने सिस्टम में शामिल करने पर विचार कर रहा है ताकि असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को भी पेंशन और सुरक्षा का बेहतर लाभ मिल सके.
- अब लंबा-चौड़ा फॉर्म भरने के बजाय ओटीपी के जरिए जल्दी और सुरक्षित तरीके से जरूरी बदलाव कर सकेंगे.
इसके अलावा, ईपीएफओ ने पेंशनर्स को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को भी शुरू किया है. इसके तहत, देश के किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पेंशन की राशि प्राप्त की जा सकेगी. इस कदम से पेंशनर्स को सुविधा होगी.
ESIC स्वास्थ्य सेवाएं
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपनी सुविधाओं को अपग्रेड कर रहा है. जल्द ही ESIC के लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी, निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे. मौजूदा समय में ESIC 165 अस्पतालों के जरिए 18 करोड़ लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
PPF, EPF या NPS को लेकर हैं कंफ्यूज? जानें कौन सा रिटायरमेंट प्लान आपके लिए है बेस्ट