Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अपने पूर्व पति गुलाम हैदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीमा का कहना है कि गुलाम हैदर उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और उनके परिवार को धमकियां दे रहा है. सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.
एएनआई से बातचीत में सीमा ने कहा, “गुलाम हैदर की सोच बहुत गंदी है. वह मेरी मासूम बच्ची के लिए भी गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. वह बस एक यूट्यूबर है, और कुछ नहीं. उसने मेरे पति और परिवार को सरेआम बदनाम किया है और धमकियां दे रहा है.” सीमा ने आगे कहा, “वह बार-बार मेरे पति सचिन, मेरे परिवार और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसने यहां आकर हमला करने की बात भी कही है. वह एक खतरनाक इंसान है और उससे किसी भी तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती.”
नागरिकता को लेकर सीमा का बयान
भारत की नागरिकता मिलने के सवाल पर सीमा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मुझे कब नागरिकता मिलेगी, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बच्चों को यहां की नागरिकता मिलेगी. हम सभी बहुत खुश हैं और मैं अब अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान देना चाहती हूं.” इससे पहले सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद उनके पूर्व पति गुलाम हैदर ने अपनी नाराज़गी और दुख जाहिर किया था. उन्होंने कहा कि अब भले ही उनका सीमा से कोई रिश्ता नहीं बचा हो, लेकिन जो कुछ हो रहा है, उससे उन्हें काफी तकलीफ हो रही है.
गुलाम हैदर ने कहा, “सीमा ने हमारे चार बच्चों को मुझसे अलग कर दिया और भारत चली गई. एक पिता होने के नाते मैं अपने बच्चों को याद करता हूं और बहुत परेशान हूं.” उन्होंने कहा कि सीमा का यह फैसला उन्हें अंदर से तोड़ गया है. “अब वह किसी और के साथ जीवन बिता रही है और मां बनने वाली है, यह सोचकर मेरा दिल भारी हो जाता है.”
सीमा हैदर की पांचवीं संतान
सीमा हैदर के चार बच्चे पहले से ही हैं, जो उनके साथ ही नोएडा में रह रहे हैं. सचिन मीणा के साथ आने के बाद सीमा की पांचवीं संतान हुई है. हालांकि अबतक बच्चे के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
पाकिस्तान से कैसे आई सीमा?
सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं. साल 2023 में वह अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारत आ गईं. उन्हें भारत आने के बाद गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
सीमा की पहचान भारत के सचिन से एक ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए हुई थी. दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर प्यार हो गया. इसके बाद सीमा ने भारत आकर सचिन के साथ रहने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका ने सुबह-सुबह फोड़ा टैरिफ बम तो आगबबूला हुआ ड्रैगन, 104% टैक्स लगाने पर कहा- चीन मजबूत