Exclusive: ‘ईरान ने नहीं रोका न्यूक्लियर प्रोग्राम तो भुगतना पड़ेगा अंजाम’, बोले इजरायली राजदूत

Exclusive: ‘ईरान ने नहीं रोका न्यूक्लियर प्रोग्राम तो भुगतना पड़ेगा अंजाम’, बोले इजरायली राजदूत


Israel Attack on Iran: भारत में इजरायल के राजदूत रूविन अंजार ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला ठोस खुफिया जानकारी और IAEA की उस रिपोर्ट के आधार किया, जिसमें ये स्पष्ट साबित हुआ कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने कि बजाय उसका विस्तार कर रहा है. 

ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए बड़े हमले पर बात करने के लिए इजरायली राजदूत रूविन अजार एबीपी न्यूज़ के दफ़्तर पहुंचे. एबीपी न्यूज़ के नेशनल ब्यूरो हेड आशीष कुमार सिंह से ख़ास बातचीत में रूविन अजार ने कहा कि इजरायल ने 15 जून को अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने को लेकर होने वाली बातचीत का इंतज़ार इसलिए नहीं किया क्योंकि इजरायल को सटीक जानकारी मिली थी कि ईरान एक तरफ अमेरिका से बात करने का दिखावा कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वो लगातार अपना परमाणु कार्यक्रम आगे बढ़ा रहा है. 

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में क्या बोले इजरायली राजदूत
रूविन अजार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जब तक ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाता या जब तक इजरायल उसे पूरी तरह रोक नहीं देता तब तक ईरान के ख़िलाफ़ हमले बंद नहीं होंगे. इजरायली राजदूत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में इस खबर की भी पुष्टि की कि इजरायली कार्रवाई में ईरान के कई बड़े सैन्य अधिकारियों, परमाणु वैज्ञानिक समेत इजरायली ईरानी सेना प्रमुख भी मारे गए.

‘इस बार अमेरिका ने नहीं की मदद’
उन्होंने ये दावा भी किया कि ईरान पर किए गए ताज़ा हमले में अमेरिका ने इजरायल की कोई मदद नहीं की थी. मगर अमेरिका लगातार इजरायल की मदद करता रहा है. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से राजनयिक बातचीत से विवाद सुलझाने की अपील पर रूविन अजार ने कहा कि इजरायल मित्र देशों के लगातार संपर्क में बना हुआ है ताकि ईरान पर परमाणु कार्यक्रम रोकने का दबाव बनाया जा सके. 

इजरायल ओर ईरान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में आ रहे उछाल ओर एयर स्पेस बंद किए जाने से हवाई सेवाओं पर पड़ रहे असर पर रूविन अंजार ने कहा कि उल्टा इजरायल विश्व को ईरानी परमाणु खतरे से बचा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल ईरान से बेहतर मैत्रिक संबंध फिर से स्थापित करना चाहता है, पर अगर ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को नहीं रोका तो उसे अंजाम भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें:

एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले ब्रिटिश नागरिक ने लिखा था पोस्ट, ऐसा क्या शेयर किया कि हो गया वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *