Flipkart और Amazon की सेल शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से सेल लाइव है. वहीं नॉन प्राइम और प्लस ग्राहक 13 जनवरी की दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे. दोनों ही कंपनियां ऐपल समेत बड़े-बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट दे रहे हैं. यहां ग्राहकों के पास स्कीन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर आईफोन 16 तक खरीदने पर महाबचत का मौका है.
आईफोन पर भारी छूट दे रही फ्लिपकार्ट
ऐपल की फ्लैगशिप सीरीज पर फ्लिपकार्ट भारी छूट दे रही है. ग्राहक इस सेल में iPhone 16 को सिर्फ 63,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी लॉन्चिंग कीमत 79,900 रुपये थी. इसी तरह आईफोन 16 प्लस 73,999 रुपये में मिल रहा है. प्रो मॉडल की बात करें तो आईफोन 16 प्रो 1,02,900 रुपये में और आईफोन 16 प्रो मैक्स 1,27,900 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा गूगल पिक्सल, मोटोरोला और सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी भारी छूट के साथ मौजूद हैं.
अमेजन पर मिल रही 65 प्रतिशत तक की छूट
फ्लिपकार्ट की तरह अमेजन भी ग्राहकों को महाबचत का मौका दे रही हैं. कंपनी की सेल में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और होम अप्लायंसेस पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. इयरफोन और माइक जैसी एक्सेसरीज की कीमत महज 199 रुपये से शुरू हो रही है. अमेजन सेल पर टीवी की कीमत 6,000 रुपये से भी कम में शुरू हो रही है. इसी तरह वॉशिंग मशीन और वाटर प्यूरिफायर की कीमत भी 7,000 रुपये से कम से शुरू हो रही है.
लेटेस्ट लॉन्च हुए फोन पर भी मिल रहा डिस्काउंट
अमेजन ने बताया है कि सेल में ग्राहकों के लेटेस्ट लॉन्च हुए वनप्लस 13, वनप्लस 13R भी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है. इसके अलावा आईफोन 15, गैलेक्सी M35, गैलेक्सी S23, ऑनर 200 और रियलमी नारजो N61 जैसे फोन भी कम कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसी तरह स्क्रीन केयर आदि प्रोडक्ट्स पर भी 70-80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
Xiaomi Pad 7 की पहली सेल आज से, ऑफर में मिल रही इतनी छूट, जानें कहां से खरीदें