Glyph लाइट्स के साथ लौट रहा है Nothing Phone 3, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन

Glyph लाइट्स के साथ लौट रहा है Nothing Phone 3, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन


टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने वाला Nothing ब्रांड एक बार फिर नया धमाका करने को तैयार है। कंपनी का अगला स्मार्टफोन Nothing Phone 3 जल्द ही लॉन्च होने वाला है और इसके डिजाइन की पहली झलक सामने आ चुकी है. यूके बेस्ड इस कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें फोन के बैक पैनल की झलक मिलती है.

डिजाइन में दिखा नया ट्विस्ट

Nothing के इस नए स्मार्टफोन में डुअल-टोन बैक डिजाइन नजर आ रहा है, जो काफी हद तक ब्रांड के CMF Phone 2 Pro की याद दिलाता है. खास बात यह है कि बैक पैनल पर एक टेक्सचर्ड हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिसमें बटन जैसा कुछ एलिमेंट है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि यह बटन असली है या सिर्फ डिज़ाइन का हिस्सा। यह टेक्सचर ब्रेल जैसा लग रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस बार एक्सेसिबिलिटी को भी ध्यान में रख रही है.

Glyph Interface रहेगा बरकरार

जैसा कि पिछले Nothing फोनों में देखने को मिला था, इस बार भी Glyph Interface मौजूद रहेगा. यह फोन की पहचान बन चुका एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम है, जो फोन को बाकी ब्रांड्स से अलग बनाता है.

स्पेसिफिकेशंस को लेकर चर्चाएं तेज

हालांकि लॉन्च से पहले पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि Nothing Phone 3 एक फ्लैगशिप लेवल डिवाइस होगा. इसमें Snapdragon 8 सीरीज का चिपसेट (संभवतः नया Snapdragon 8 Elite), या फिर MediaTek Dimensity 9400/9400+ देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, फोन में बड़ी बैटरी (5000mAh से ज्यादा), और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इसमें बड़ा प्राइमरी कैमरा सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है.

कीमत क्या हो सकती है?

Nothing के को-फाउंडर Carl Pei ने इशारों-इशारों में कीमत को लेकर पहले ही हिंट दे दिया था. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत करीब GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) हो सकती है. भारत में हालांकि, फोन की शुरुआती कीमत लगभग 55,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. तुलना करें तो, Nothing Phone 2 की शुरुआती कीमत भारत में 44,999 रुपये थी.

कब होगा लॉन्च?

Nothing Phone 3 को जुलाई 2025 में पेश किया जा सकता है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आएगा और जानकारियां सामने आ सकती हैं. Nothing Phone 3 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक, सब कुछ प्रीमियम नजर आ रहा है। अगर कंपनी ने कीमत को सही ढंग से बैलेंस किया, तो यह फोन मार्केट में एक बड़ा हिट साबित हो सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *