Gold Price Today: और चमकेगा सोना! जल्द कीमत जा सकती है 1 लाख रुपये के पार, जानिए क्या है वजह

Gold Price Today: और चमकेगा सोना! जल्द कीमत जा सकती है 1 लाख रुपये के पार, जानिए क्या है वजह


Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ के चलते मचे उथल-पुथल के बीच लगातार सोने की कीमतों में भारी इजाफा देखा जा रहा है. 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 93,350 रुपये हो गई, जिसमें अतिरिक्त गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगाने की बाद इसका दाम बढ़कर 96,000 रुपये हो गया. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत ऑल टाइम हाई 93.340 रुपये हो गई. इस बीच, विश्व की दो आर्थिक धुरी अमेरिका और चीन के टकराव की वजह से लोगों का रुझान सोने की खरीदारी की तरफ और बढ़ रहा है.

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन(आईबीजेए) की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 91,110 रुपये है, जबकि 20 कैरेट गोल्ड 83,080 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 75,620 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड 60,210 रुपये है. 2025 में सोने की कीमत में करीब 20 फीसदी की उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम 16 हजार रुपये बढ़ गई है.

एक लाख को पार करेगा सोना

जानकारों का मानना है कि इस साल 30 अप्रैल को पड़ने वाले अक्षय तृतिया के मौके पर सोने की संभावित कीमत 1 लाख के पार कर जाएगी. एलकेपी सिक्योरिटीज में कॉमोडिटी एंड करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के हवाला देते हुए इकॉनोमिक टाइम्स ने कहा- सपोर्ट लेवल 92,000 पर इस वक्त सोने की कीमत 94,500 से लेकर 95000 के बीच बनी हुई है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं कहा कि सोने की कीमत अक्षय तृतिया पर एक लाख के पार करेगी ही.

उन्होंने कहा कि इस वक्त घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनुमान से ज्यादा खरीदादीर की जा रही है. कॉमेक्स पर सोने की कीमत 3,240 डॉलर से लेकर 3,260 डॉलर पर बनी हुई है. जबकि भारत में प्रति 10 ग्राम 94,000 से 92,000 के बीच बनी है.

बाजार में अस्थिरता से बढ़ी मांग

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कॉमोडिटी एंड करेंसी हेड, एनालिस्ट अनुज गुप्ता का हवाला देते हुए इकॉनोमिक टाइम्स ने भी सोने की कमीतें आगे बढ़ने की उम्मीद जताई. हालांकि उन्होंने  कहा कि सोने की कीमत अप्रैल के आखिर तक 1 लाख के पार कर जाएगी, ये कहना अभी जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti Bank Holiday: क्या आज बैंक खुला है? जानें 14 अप्रैल को क्या बंद और क्या खुला है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *