Gold Silver: सोने में दिखा 500 रुपये का उछाल, चांदी में 2300 रुपये की बंपर तेजी

Gold Silver: सोने में दिखा 500 रुपये का उछाल, चांदी में 2300 रुपये की बंपर तेजी


Gold Silver Rate: गहने और रिटेल सेलर्स की ताजा खरीदारी और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये की तेजी के साथ 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. ये इसका दो महीने का हाई लेवल है और अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. बुधवार को सोने की कीमत 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. आज गुरुवार के दिन 99.5 परसेंट शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत में जोरदार उछाल

चांदी की कीमत भी 2300 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो बुधवार को 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर का क्या है हाल

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 19.70 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,737.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. कॉमेक्स चांदी वायदा भी एशियाई बाजार घंटों में 1.28 परसेंट बढ़कर 31.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

क्या कह रहे हैं कमोडिटी जानकार

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोने में तेजी, दिसंबर के अमेरिकी सीपीआई आंकड़े के जारी होने के बाद आई जो उम्मीदों के मुताबिक था. जतिन त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि उम्मीद से कम मुख्य सीपीआई महंगाई ने सोने की कीमतों को अतिरिक्त सपोर्ट दिलाया है. महंगाई दर के नरम आंकड़े ने फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में कटौती जारी रखने की उम्मीदों को मजबूत किया है, जिससे सोने की तेजी को रफ्तार मिली है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी बृहस्पतिवार को जारी होने वाले रिटेल बिक्री और फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स जैसे महत्वपूर्ण अमेरिकी मैक्रो इकनॉमिक आंकड़ों पर नजर रखेंगे जो सर्राफा कीमतों को और दिशा देने के काम आ सकते हैं.

रुपये में दर्ज की गई कमजोरी

बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 86.56 (अस्थायी) पर बंद हुआ. विदेशों में डॉलर के मजबूत होने, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पैसे के निकाले जाने की वजह से रुपये में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से लाखों या करोड़ों, किन कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा बढ़ी सैलरी-पेंशन का लाभ-जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *