Gold Silver Price: गिर गए सोने-चांदी के दाम, अब 10 ग्राम की सिर्फ इतनी रह गई कीमत

Gold Silver Price: गिर गए सोने-चांदी के दाम, अब 10 ग्राम की सिर्फ इतनी रह गई कीमत


Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कीमतों में गिरावट की वजह से इसे खरीदने का सुनहरा मौका बन गया है. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यह गिरावट 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पर दर्ज की गई. जबकि, इससे पहले शुक्रवार को सोने की कीमत 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, चांदी की कीमत में भी 300 रुपये की गिरावट आई और यह अब 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के कारण

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का मुख्य कारण मध्य पूर्व में बढ़ता राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि इजरायल और खाड़ी देशों के बीच संघर्ष और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की अनिश्चितताओं के कारण भी सोने की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हो रही है.

सोने की कीमतों में गिरावट का एक और कारण वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों में संभावित बदलाव है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

वायदा बाजार में हलचल तेज

सोने और चांदी के वायदा बाजार में हलचल जारी है. सोमवार को एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 143 रुपये की तेजी के साथ 77,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. दिन के दौरान सोने ने 76,904 रुपये के लो लेवल और 77,295 रुपये के हाई लेवल को छुआ. वहीं, चांदी के मार्च डिलीवरी अनुबंध में 319 रुपये की तेजी आई और यह 91,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखी गई. कॉमेक्स गोल्ड वायदा 2.70 डॉलर या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 2,678.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, एशियाई व्यापार सत्र में चांदी की कीमत 31.11 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई.

आने वाले समय का अनुमान

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का मानना है कि 2025 में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता आ सकती है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में व्यापार युद्ध और आर्थिक विकास की अनिश्चितताओं के कारण गोल्ड की मांग बढ़ने की संभावना है.

निवेशकों के लिए क्या सुझाव

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एक मौका हो सकता है. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले बाजार की स्थिति और एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: भारत यहां से मंगाता है सबसे ज्यादा सोना, कभी काले धन से जोड़ा जाता था इस देश का नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *