Google Android XR: Google ने अपने वार्षिक I/O 2025 डेवलपर सम्मेलन में एक नया प्लेटफॉर्म Android XR लॉन्च किया है जो खासतौर पर स्मार्ट ग्लास और हेडसेट जैसे पहनने योग्य डिवाइसों में Gemini AI को लाने के लिए तैयार किया गया है. यह पहल अब Gemini AI को स्मार्टफोन्स, टीवी और कारों से आगे बढ़ाकर सिर पर पहने जाने वाले डिवाइसेज़ तक ले जाती है.
Android XR को “Gemini युग” के लिए डिज़ाइन किया गया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बताया गया है, जो यूजर्स को कैमरा, माइक्रोफोन और इन-लेंस डिस्प्ले जैसी तकनीकों के जरिए बिना हाथ लगाए डिजिटल दुनिया से जोड़ता है. ये स्मार्ट ग्लास स्मार्टफोन के साथ सिंक होकर काम करते हैं और जरूरत पड़ने पर लेंस के अंदर निजी जानकारी भी दिखा सकते हैं.
कैसे करता है काम
प्रेजेंटेशन में Google ने दिखाया कि कैसे ये चश्मे रोजमर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल हो सकते हैं जैसे कि मैसेज भेजना, मीटिंग शेड्यूल करना, लाइव नेविगेशन से रास्ता ढूंढना, और अलग-अलग भाषाओं में बातचीत के दौरान रीयल टाइम अनुवाद करना. एक खास फीचर था मल्टी लैंग्वेज बातचीत के दौरान सबटाइटल्स का सीधे चश्मे में दिखना.
Gemini AI यूज़र की आंखों और कानों से मिलने वाली विज़ुअल और ऑडियो इनपुट को समझकर उसी के अनुसार मदद करता है, जिससे यह अनुभव अधिक सहज और इंटरैक्टिव बनता है. हालांकि इसकी असल सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आम लोग इसे कितना अपनाते हैं और इसकी व्यावहारिकता कैसी रहती है.
कैसा है डिजाइन
डिज़ाइन और सहयोग की बात करें तो Google ने Gentle Monster और Warby Parker जैसे मशहूर आईवियर ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है, ताकि स्मार्ट ग्लास स्टाइलिश और पब्लिक में पहनने लायक दिखें. आगे चलकर Kering Eyewear जैसी कंपनियों से भी सहयोग की योजना है. इसके साथ ही Google, Samsung के साथ मिलकर एक साझा सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहा है, जो Android XR को अन्य हेडसेट्स तक ले जाएगा. Samsung का नया हेडसेट, जिसका नाम Project Moohan है, इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है.
Google ने इस तकनीक के साथ जुड़ी प्राइवेसी चिंताओं को भी गंभीरता से लिया है. इसी कारण कंपनी कुछ चुनिंदा यूज़र्स के साथ प्रोटोटाइप टेस्टिंग कर रही है ताकि इसके सामाजिक और नैतिक पहलुओं को समझा जा सके. हालांकि, स्मार्ट ग्लास की सार्वजनिक लॉन्च डेट फिलहाल नहीं बताई गई है लेकिन डेवलपर्स के लिए Android XR टूल्स 2025 के अंत तक जारी किए जाने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें:
क्या 5G इंसानों के लिए है खतरनाक? वैज्ञानिकों की नई रिसर्च से साफ हुआ सच