Google पर महाकुंभ सर्च करने पर हो रही ‘पुष्पवर्षा’, गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाएगी स्क्रीन

Google पर महाकुंभ सर्च करने पर हो रही ‘पुष्पवर्षा’, गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाएगी स्क्रीन



<p style="text-align: justify;">आस्था के महापर्व महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. 13 जनवरी से शुरू हुआ दुनिया का यह सबसे बड़ा मेला 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान इसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इस मौके पर गूगल भी अपनी तरह से महाकुंभ का जश्न मना रही है. अब अगर कोई गूगल पर महाकुंभ सर्च करता है तो स्क्रीन पर ‘फूलों की बारिश’ हो रही है. आप भी अपने डेस्कटॉप या मोबाइल में इस एनिमेशन का मजा ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि गूगल ने क्या खास इंतजाम किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महाकुंभ सर्च करने पर हो रही ‘पुष्पवर्षा'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल पर महाकुंभ सर्च करने पर स्क्रीन पर गुलाबों की पंखुड़ियां गिरने वाला एनिमेशन दिख रहा है. इसका आनंद लेने के लिए अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर गूगल सर्च को ओपन करना होगा. इसके बाद यहां हिंदी या इंग्लिश में महाकुंभ लिखें. अब जैसे ही आप सर्च पर क्लिक या टैप करेंगे, सर्च रिजल्ट के साथ ही स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां गिरने वाला एनिमेशन चलने लगेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शेयर करने का भी मिल रहा ऑप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस एनिमेशन के साथ स्क्रीन पर नीचे की तरफ तीन ऑप्शन भी आ रहे हैं. पहले ऑप्शन पर क्लिक कर इस एनिमेशन को बंद किया जा सकता है. दूसरे पर जैसे-जैसे टैप करते जाएंगे, गुलाब की पंखुड़ियां उतनी ही ज्यादा होती जाएंगी. तीसरे ऑप्शन पर क्लिक कर इस एनिमेशन के साथ स्क्रीन को शेयर किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्क्विड गेम सीजन 2 के प्रमोशन के लिए भी आया था एनिमेशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Squid Game सीजन 2 की स्ट्रीमिंग वाले दिन भी गूगल ने ऐसा एनिमेशन पेश किया था. उस दिन यूजर्स को गूगल सर्च पर ही यह गेम खेलने का मौका मिल रहा था. इस गेम में ग्रीन स्वेटसूट में 6 वर्चुअल किरदार नजर आए थे, जिन्हें फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाना था. इसके लिए गेम कंट्रोल भी स्क्रीन पर ही दिए गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? Jumped Deposit Scam पर NPCI ने दी सफाई" href="https://www.abplive.com/technology/is-payment-through-upi-safe-npci-clarifies-on-jumped-deposit-scam-in-payments-2862428" target="_self">क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? Jumped Deposit Scam पर NPCI ने दी सफाई</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *