​Google CEO सुंदर पिचाई की सैलरी में भारी गिरावट, जानिए क्यों हुआ ऐसा…

​Google CEO सुंदर पिचाई की सैलरी में भारी गिरावट, जानिए क्यों हुआ ऐसा…


दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने CEO सुंदर पिचाई की 2024 की सालाना कमाई का खुलासा कर दिया है. जहां एक ओर उनकी कुल कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है, वहीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Alphabet की 2025 की Proxy Statement के अनुसार सुंदर पिचाई को साल 2024 में कुल $10.72 मिलियन (करीब 89 रुपये करोड़) का पैकेज मिला. यह आंकड़ा 2022 में मिले $226 मिलियन (1800 करोड़ रुपये से ज्यादा) के मुकाबले काफी कम है. यह गिरावट मुख्य रूप से उस विशाल त्रैवार्षिक स्टॉक अवॉर्ड की अनुपस्थिति के कारण आई है जो उन्हें 2022 में मिला था.

सुंदर पिचाई की 2024 की सैलरी का ब्योरा

  • बेस सैलरी: $2 मिलियन (लगभग 16 करोड़)
  • स्टॉक अवॉर्ड और अन्य सुविधाएं: शेष पैकेज का बड़ा हिस्सा
  • सुरक्षा खर्च: $8.27 मिलियन (लगभग 69 करोड़)

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर की बंपर भर्ती, 30 साल तक के युवा ऐसे करें आवेदन

हैरान करने वाली बातें  

बेस सैलरी जहां पहले की तरह $2 मिलियन पर स्थिर रही, वहीं बाकी कमाई स्टॉक बेस्ड रिवॉर्ड्स, बोनस और एग्जीक्यूटिव बेनिफिट्स के जरिए हुई. लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती है, वह है उनकी सुरक्षा पर कंपनी द्वारा किया गया $8.27 मिलियन का खर्च, जो 2023 के मुकाबले 22% ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: जामिया में अवैध वसूली! एंट्रेंस एग्जाम देने आए छात्रों से बैग-मोबाइल रखवाने के नाम पर लिए पैसे; वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

सुरक्षा में भारी निवेश

Alphabet की रिपोर्ट के मुताबिक पिचाई के लिए इस सुरक्षा व्यवस्था में घर की सुरक्षा, कंसल्टेशन फीस, कार और ड्राइवर सेवाएं, और सभी यात्राओं के दौरान पर्सनल सिक्योरिटी शामिल रही. कंपनी का कहना है कि सुंदर पिचाई की भूमिका को देखते हुए यह खर्च व्यवसायिक जोखिम को कम करने के लिए जरूरी है और यह कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं माना गया है.

2024 में अधिक यात्रा बना वजह

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पिचाई ने साल 2024 में काफी यात्रा की, जिससे उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं में बढ़ोतरी हुई. इसी के चलते कंपनी को उनकी सुरक्षा पर अधिक खर्च करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: घर का काम करने के लिए IIT से भी ज्यादा का पैकेज, दुबई की कंपनी ने निकाली 83 लाख सैलरी वाली नौकरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *