Google I/O 2025: अब Google Meet पर रियल टाइम में होगा ट्रांसलेशन, स्पेनिश में भी कर सकेंगे बात

Google I/O 2025: अब Google Meet पर रियल टाइम में होगा ट्रांसलेशन, स्पेनिश में भी कर सकेंगे बात


Google I/O 2025: Google I/O 2025 के कार्यक्रम में इस बार का मुख्य फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और Gemini AI रहा. इस प्रोग्राम में कई बड़े ऐलान हुए हैं लेकिन सबसे दिलचस्प फीचर है Google Meet में आने वाला रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन टूल. यह AI-आधारित फीचर वीडियो कॉल के दौरान दो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने वालों के बीच भी आसान संवाद संभव बनाएगा.

Google के CEO ने दिखाया डेमो

Google के CEO सुंदर पिचाई ने इस फीचर का एक छोटा डेमो दिखाते हुए बताया कि यह सिर्फ स्क्रीन पर सबटाइटल दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि वक्ता की आवाज को दूसरी भाषा में अनुवाद करेगा और वह भी इस तरह कि मूल आवाज का टोन, एक्सप्रेशन और बोलने की शैली बनी रहे. पिचाई ने कहा, “आप देख सकते हैं कि यह कैसे वक्ता के भाव और लहजे से मेल खाता है.”

इस तकनीक के पीछे है Gemini AI, जो कम लेटेंसी में प्रोसेसिंग और वॉयस सिंथेसिस को संभव बनाता है. अनुवादित आवाज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह किसी सामान्य टेक्स्ट-टू-स्पीच सिस्टम जैसी न लगे, बल्कि वक्ता की असली आवाज से मेल खाए जिससे बातचीत ज्यादा नैचुरल और पर्सनल लगे. डेमो वीडियो में दिखाया गया कि कैसे एक अंग्रेज़ी बोलने वाला और एक स्पेनिश यूज़र Google Meet के जरिए बिना किसी भाषा रुकावट के सहज बातचीत कर पाए.

फीचर कब होगा उपलब्ध

फिलहाल यह सुविधा बीटा वर्ज़न के रूप में Google AI Pro और Ultra प्लान वाले ग्राहकों के लिए पेश की जा रही है. शुरुआत में यह केवल अंग्रेज़ी और स्पेनिश के बीच अनुवाद सपोर्ट करेगी, लेकिन आने वाले हफ्तों में दूसरी भाषाओं का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है. Google ने यह भी बताया कि वह वर्कस्पेस बिज़नेस यूज़र्स के लिए इस फीचर का एंटरप्राइज वर्ज़न भी टेस्ट कर रहा है. चुनिंदा कॉरपोरेट क्लाइंट्स के साथ इसका ट्रायल इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा. इसके अलावा, Gmail में एक नया AI फीचर भी जोड़ा गया है “पर्सनलाइज़्ड स्मार्ट रिप्लाई”. यह यूज़र्स को ईमेल की बातचीत के अनुसार स्मार्ट, कॉन्टेक्स्ट-आधारित जवाब सुझाएगा.

यह भी पढ़ें:

क्या 5G इंसानों के लिए है खतरनाक? वैज्ञानिकों की नई रिसर्च से साफ हुआ सच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *