Google Maps सिर्फ रास्ता नहीं दिखाता! इन चीजों के लिए भी खूब किया जाता है इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम

Google Maps सिर्फ रास्ता नहीं दिखाता! इन चीजों के लिए भी खूब किया जाता है इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम


अगर आपको पेट्रोल भरवाना हो या भूख लगी हो, तो Google Maps आपकी मदद कर सकता है. आपको बस मैप की होम स्क्रीन पर “रेस्टोरेंट” या “गैस/ऑयल” का ऑप्शन चुनना है. इसके बाद आपके आसपास मौजूद पेट्रोल पंप, ढाबे और रेस्टोरेंट्स की पूरी लिस्ट, उनकी Google रेटिंग, खुलने-बंद होने का समय और अन्य ज़रूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

अगर आपको कैब बुक करनी हो तो हर बार Uber, Ola या Rapido जैसी अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं है. Google Maps पर ही आप अलग-अलग कैब सर्विस की तुलना कर सकते हैं. बस सर्च बॉक्स में अपना डेस्टिनेशन डालें, फिर

अगर आपको कैब बुक करनी हो तो हर बार Uber, Ola या Rapido जैसी अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं है. Google Maps पर ही आप अलग-अलग कैब सर्विस की तुलना कर सकते हैं. बस सर्च बॉक्स में अपना डेस्टिनेशन डालें, फिर “डायरेक्शन” ऑप्शन चुनें. अपनी स्टार्टिंग लोकेशन सेट करें और फिर कैब आइकन पर टैप करें.

Google Maps आपको Uber, Ola जैसी सेवाओं के किराए और अलग-अलग ट्रैवल ऑप्शन्स (जैसे UberX, UberXL, UberPool) दिखाएगा. हालांकि, बुकिंग के लिए आपको उस ऐप पर जाना होगा लेकिन इससे सबसे सस्ती और बेहतर राइड चुनना आसान हो जाता है.

Google Maps आपको Uber, Ola जैसी सेवाओं के किराए और अलग-अलग ट्रैवल ऑप्शन्स (जैसे UberX, UberXL, UberPool) दिखाएगा. हालांकि, बुकिंग के लिए आपको उस ऐप पर जाना होगा लेकिन इससे सबसे सस्ती और बेहतर राइड चुनना आसान हो जाता है.

अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो Google Maps में यह सुविधा मिलती है. इसके लिए अकाउंट आइकन पर टैप करें और

अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो Google Maps में यह सुविधा मिलती है. इसके लिए अकाउंट आइकन पर टैप करें और “लोकेशन शेयर” ऑप्शन चुनें.

तय करें कि आप अपनी लोकेशन किसके साथ और कितने समय के लिए शेयर करना चाहते हैं. आप इसे WhatsApp, Messenger, या अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए भी भेज सकते हैं.

तय करें कि आप अपनी लोकेशन किसके साथ और कितने समय के लिए शेयर करना चाहते हैं. आप इसे WhatsApp, Messenger, या अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए भी भेज सकते हैं.

अगर आप किसी नई जगह पर हैं और बस, ट्रेन या मेट्रो की जानकारी चाहते हैं तो Google Maps इसमें भी मदद करेगा. बस

अगर आप किसी नई जगह पर हैं और बस, ट्रेन या मेट्रो की जानकारी चाहते हैं तो Google Maps इसमें भी मदद करेगा. बस “Layers” आइकन पर टैप करें और “Transit” ऑप्शन चुनें. इसके बाद आपके आसपास के सभी लोकल ट्रांसपोर्ट ऑप्शन्स स्क्रीन पर दिखेंगे.

अगर आपको एलर्जी या सांस की समस्या है तो बाहर जाने से पहले यह देख सकते हैं कि हवा की गुणवत्ता कैसी है. इसके लिए Google Maps खोलें और

अगर आपको एलर्जी या सांस की समस्या है तो बाहर जाने से पहले यह देख सकते हैं कि हवा की गुणवत्ता कैसी है. इसके लिए Google Maps खोलें और “Layers” आइकन पर टैप करें. यहां “Air Quality” ऑप्शन चुनें, जिससे आपके क्षेत्र की वायु गुणवत्ता (AQI) की पूरी रिपोर्ट सामने आ जाएगी.

Published at : 27 Mar 2025 12:06 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *