‘Great Job’, चार्ली किर्क के शूटर की गिरफ्तारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने की FBI डायरेक्टर की तारीफ

‘Great Job’, चार्ली किर्क के शूटर की गिरफ्तारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने की FBI डायरेक्टर की तारीफ


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (13 सितंबर) को एफबीआई (FBI) निदेशक काश पटेल की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि रूढ़िवादी कमेंटेटर चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी की तेजी से गिरफ्तारी एफबीआई की बड़ी सफलता है. चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को यूटा के वॉशिंगटन शहर से 33 घंटे की तलाश के बाद गिरफ्तार किया गया. बता दें कि रॉबिन्सन ने कथित तौर पर यूटा वैली यूनिवर्सिटी कैंपस में एक छत से गोली चलाकर किर्क की हत्या कर दी थी.

ट्रंप ने काश पटेल को लेकर क्या कहा? 

इस दौरान एफबीआई निदेशक काश पटेल विवादों में घिर गए थे. उन्होंने गिरफ्तारी की घोषणा समय से पहले कर दी थी, जबकि पुलिस ने तुरंत इस दावे को खारिज कर दिया था. बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस भी पटेल की इस जल्दबाजी से नाराज था. हालांकि, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज डिजिटल से बातचीत में कहा, “मुझे एफबीआई पर गर्व है. काश और बाकी टीम ने बेहतरीन काम किया है.” ट्रंप का यह बयान पटेल के लिए राहत की खबर माना जा रहा है.

रॉबिन्सन को उसके पिता ने किया पुलिस के हवाले

रॉबिन्सन को उसके पिता ने पुलिस के हवाले कर दिया है. अब अगले हफ्ते अदालत में औपचारिक आरोप तय किए जाएंगे. यह घटना अमेरिका में राजनीतिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में एक और मामला है, जिसमें पहले ट्रंप पर भी दो बार हमले की कोशिश हो चुकी है. 

किर्क की हत्या के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख

राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट किया. ट्रंप ने लिखा, “चार्ली किर्क अब हमारे बीच नहीं रहे. अमेरिकी युवाओं को समझने वाला उनसे बेहतर कोई नहीं था. हर कोई उन्हें प्यार और सम्मान देता था. मेलानिया और मैं उनकी पत्नी एरिका और पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.”

किर्क की हत्या कैसे हुई?

चार्ली किर्क ऊटा वैली यूनिवर्सिटी में एक डिबेट में शामिल थे. वे तंबू के नीचे माइक पकड़े बोल रहे थे, तभी अचानक एक शख्स ने उन पर गोली चला दी. गोली उनकी गर्दन में लगी और वे मौके पर गिर पड़े. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-

‘ना हम युद्ध की साजिश रचते हैं और ना उसमें शामिल होते हैं’, ट्रंप की 100% टैरिफ वाली अपील पर चीन का जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *