‘IAEA को सौंपी जाए पाकिस्तान के परमाणु बमों की निगरानी’- बोले राजनाथ सिंह

‘IAEA को सौंपी जाए पाकिस्तान के परमाणु बमों की निगरानी’- बोले राजनाथ सिंह


Rajnath Singh Jammu Kashmir: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम को आईएईए की निगरानी में लाना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों की सहमति इस बात पर बनी है कि पाक की तरह से कोई नापाक हरकत नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ तो बात दूर तक जाएगी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में कहा, ”मैं दुनिया के सामने यह सवाल खड़ा करना चाहता हूं कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए.” रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले शहीद जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा, ”जवानों की शहादत को नमन और पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की स्मृति को नमन करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल सैनिक जल्द ठीक हो जाएं.”

 

अपडेट जारी है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *