ICAI ने जारी किए CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

ICAI ने जारी किए CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

जनवरी 2025 सत्र की CA फाउंडेशन परीक्षा में कुल 110,887 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 23,861 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इस परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 21.52% रहा. सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त किए, उन्हें पास घोषित किया गया. इसके अलावा, 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को “पास विद डिस्टिंक्शन” का दर्जा दिया गया.

सीए इंटरमीडिएट का परिणाम
वहीं, CA इंटरमीडिएट परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया. उन्होंने 600 में से 521 अंक हासिल किए. इस परीक्षा में कुल 48,261 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 6,781 उम्मीदवार सफल हुए. इस परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 14.05% रहा.

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
ICAI के परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा. वहां पर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

जरूरी जानकारी
सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए न्यूनतम 40 अंक प्रत्येक विषय में और कुल 50% अंक हासिल करना अनिवार्य था. वहीं, जो उम्मीदवार 70% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें डिस्टिंक्शन के साथ पास घोषित किया जाता है. यदि किसी उम्मीदवार को अपने स्कोरकार्ड में कोई त्रुटि दिखाई दे, तो वे ICAI अधिकारियों से संपर्क कर इसे ठीक करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले icai.nic.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर ICAI CA जनवरी 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करें.
अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *