इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर सत्र की सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह खबर उन सभी छात्रों के लिए बेहद अहम है जो इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स नीचे बताए गए तरीके के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र क्यों है जरूरी?
परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है. बिना इसके छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकते. इस कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, परीक्षा का नाम, सत्र, परीक्षा कार्यक्रम, रिपोर्टिंग समय और अन्य जरूरी जानकारी दी गई होती है. इसके अलावा इसमें परीक्षा के दिन पालन करने वाले निर्देश भी शामिल होते हैं.
परीक्षा कार्यक्रम
आईसीएआई ने सितंबर सत्र की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. फाउंडेशन परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर को होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा का समूह 1, 4, 7 और 9 सितंबर को और समूह 2, 11, 13 और 15 सितंबर को होगा. वहीं, फाइनल परीक्षा का समूह 1, 3, 6 और 8 सितंबर को और समूह 2, 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा. लॉगिन करते ही छात्रों को ‘इंटरमीडिएट/फाइनल एडमिट कार्ड’ का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. छात्र इसे प्रिंट कर परीक्षा के दिन साथ ले जा सकते हैं.
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
आईसीएआई ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय से पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा के दिन इसे साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे. साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- टेक-ऑफ से पहले सबके फोन का Flight Mode क्यों ऑन करवा देता है पायलट, ऐसा न करें तो क्या होगा?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI