ICC के चेयरमैन जय शाह को कितनी मिलती है सैलरी? आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश

ICC के चेयरमैन जय शाह को कितनी मिलती है सैलरी? आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश


क्रिकेट की दुनिया में अगर सबसे ताकतवर नामों की बात की जाए, तो जय शाह का नाम जरूर सामने आता है. बीसीसीआई सचिव और अब आईसीसी के चेयरमैन बन चुके जय शाह को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं उनकी पॉवर क्या हैं उनका प्रभाव कितना है और सबसे बड़ा सवाल उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?

ICC चेयरमैन को नहीं मिलती कोई सैलरी!

जय शाह को ICC चेयरमैन पद के लिए एक भी रुपया सैलरी के रूप में नहीं मिलता. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद ऑनरेरी होता है, जिसका मतलब है कि यह एक सम्मानजनक पद है जिसके लिए कोई वेतन या भत्ता नहीं दिया जाता.

जय शाह बीते दिनों आईसीसी के नए चेयरमैन बनाए गए थे, जो पहले ग्रेग बार्कले के कार्यकाल के बाद इस पद पर पहुंचे. हालांकि, वह पहले से ही बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्यरत थे और उस भूमिका में उनकी जिम्मेदारियां और प्रभाव पहले ही जबरदस्त माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात

बीसीसीआई पद भी है…

जय शाह को बीसीसीआई सचिव के रूप में भी कोई वेतन नहीं दिया जाता. बीसीसीआई के सभी टॉप पदाधिकारी चाहे वह अध्यक्ष हों, उपाध्यक्ष हों, सचिव हों या कोषाध्यक्ष सभी पदों पर कार्य करने वालों को वेतन नहीं मिलता है. इन पदों पर कार्य करने वाले अधिकारी सिर्फ भत्तों और आधिकारिक खर्चों की प्रतिपूर्ति के पात्र होते हैं.

कहां से की है पढ़ाई?

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को गुजरात, भारत में हुआ था. वे देश के गृह मंत्री अमित शाह और सोनल शाह के बेटे हैं. जय शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात में ही पूरी की. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद स्थित निरमा यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *