Global Tariffs War के चलते अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। IMF की Managing Director Kristalina Georgieva के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोतरी से वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और इस साल मुद्रास्फीति में इज़ाफा होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि इन आयात शुल्कों में बढ़ोतरी से वैश्विक मंदी का सीधा कारण बनने की संभावना नहीं है। ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए आयात करों से वैश्विक अनिश्चितता में बढ़ोतरी हुई है, जो निवेश और व्यापार के लिए चुनौती बन सकती है। IMF ने कहा कि टैरिफ वृद्धि से वैश्विक विकास धीमा होगा। जानिए इस पूरी रिपोर्ट की गहराई, सिर्फ इस वीडियो में!