काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है. पहले दिन इंग्लिश लैंग्वेज – इंग्लिश पेपर 1 की है, जो दो घंटे तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन ठीक तरीके से हो किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका छात्रों को पालन करना होगा.
छात्रों को परीक्षा के हॉल में निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है. यह छात्रों को शांतिपूर्वक परीक्षा की तैयारी करने का समय देता है. हर एग्जाम में लिखने के समय के अलावा 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा, जिसे प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उपयोग किया जा सकता है. यदि परीक्षा 11 बजे से शुरू हो रही है, तो छात्रों को 10:45 बजे से प्रश्न पत्र पढ़ने का समय मिलेगा.
निर्देश अच्छे से पढ़ें
छात्र केवल तभी परीक्षा कक्ष से बाहर जा सकते हैं, जब परीक्षा का समय समाप्त हो जाए. प्रश्न पत्र के पहले पेज पर दिए गए सामान्य निर्देशों को अच्छे से पढ़ें, खासकर यह कि कितने प्रश्नों का उत्तर देना है. छात्रों को केवल उन सवालों के उत्तर देने हैं, जिनकी संख्या प्रश्न पत्र में स्पष्ट रूप से दी गई है.
यह भी पढ़ें: Success Story: सूनामी में बह गया था घर, फिर भी नहीं मानी दो बहनों ने हार, आज दोनों हैं IAS और IPS
अच्छी राइटिंग में देना होगा जवाब
उत्तर पुस्तिका पर दोनों ओर लिखना आवश्यक है, जब तक कि प्रश्न पत्र में अन्यथा न कहा गया हो. स्टूडेंट्स को अपने आंसर अच्छी राइटिंग में देने होंगे. केवल काले या नीले रंग की स्याही का ही उपयोग करें. पेंसिल का इस्तेमाल केवल चित्रों या आरेखों के लिए किया जा सकता है. छात्रों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि, परीक्षा कक्ष में लाने की अनुमति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: MP Excise Constable Vacancy 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए कहां से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI