Ideas of India 2025 लाइव: पटना के फेमस ‘खान सर’ से लेकर आमिर खान तक, दूसरे दिन के 17 सेशन में य

Ideas of India 2025 लाइव: पटना के फेमस ‘खान सर’ से लेकर आमिर खान तक, दूसरे दिन के 17 सेशन में य


Ideas of India Summit 2025 Live: एबीपी नेटवर्क की मेजबानी में आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण चल रहा है. आज (22 फरवरी) दूसरा दिन है. पहले दिन 16 सेशन में राजनीति, उद्योग और कला जगत के कई बड़े चेहरों ने अपनी बात रखी. अब दूसरे दिन भी कई दिग्गज बतौर स्पीकर नजर आएंगे. आज 17 सेशन आयोजित होंगे. इनमें पटना के फेमस कोचिंग शिक्षक ‘खान सर’ से लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान तक शामिल होंगे. 

आज के सत्र की शुरुआत ‘मास्टरिंग दी माइंड-लिविंग अवर बेस्ट लाइव्स’ सेशन से होगी. इसमें मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास होंगे. इसके बाद ‘दी ह्युमेनिटेरियन टच- क्रिएटिंग अ काइंडर यूनिवर्स’ में पर्यावरणविद रामवीर तंवर, पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ बेजवादा विल्सन बतौर स्पीकर मौजूद रहेंगे.

कौन-कौन होंगे स्पीकर?
तीसरा सेशन ‘दी ट्यूवंटीफर्स्ट सेंचुरी इंडियन- लर्निंग टू सर्वाइव’: शिक्षक और सोशल वर्कर खान सर
चौथा सेशन ‘ए प्लेस इन दी सन- दी नेक्स्ट जनरेशन पॉलिटिशियन’: कांग्रेस नेता सचिन पायलट स्पीकर होंगे.
पांचवां सेशन ‘बिल्डिंग विकसित भारत- बिंग आत्मनिर्भर’: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
छठा सेशन ‘हीलिंग पॉवर ऑफ म्यूजिक- टचिंग दी डिवाइन विदइन’: म्यूजिक प्रोड्यूसर महेश राघवन, क्लासिक वोकलिस्ट निराली कार्तिक, सितारवादक मेहताब नियाजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *