कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के कैंपस में हुए कथित रेप मामले की जांच नौ सदस्यीय एसआईटी कर रही है. फोरेंसिक टीम ने रविवार (13 जुलाई 2024) हॉस्टल के सीलबंद हॉस्टल का दौरा किया और कई सैंपल बरामद किए जिसमें कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल, एक पानी की बोतल और कम से कम दो अलग-अलग प्रकार के बालों के रेशे थे.
पीड़िता जांच में नहीं कर रही सहयोग- पुलिस
इस मामले की जांच में अब अड़चन आ गई है क्योंकि पीड़िता और उसका परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, इस मामले की जांच तब हो पाएगी जब हम पीड़िता से विस्तार में बात कर पाएं, उनका मेडिकल टेस्ट करवाएं. उनके कपड़े और फोन ले लेते, जो इस तरह की जांच में महत्वपूर्ण सबूत होते हैं. हम ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि पीड़िता सहयोग नहीं कर रही है. हमने उसे पुलिस स्टेशन बुलाया था, लेकिन वह नहीं आई.“
पीड़िता ने लगाया रेप का आरोप
पीड़ित महिला ने अपनी FIR में बताया कि वह काउंसलिंग के लिए हॉस्टल गई थी. कॉलेज के आरोपी छात्र ने उसे काउंसलिंग सेशन के बहाने लड़कों के हॉस्टल में बुलाया और उसे पिज्जा और पानी ऑफर किया. आरोप है कि ये सब खाने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब होश में आई तो उसे पता चला कि उनके साथ रेप हुआ है. पुलिस ने कहा कि संस्थान से हॉस्टल के कुछ छात्रों और सुरक्षा गार्डों से बात करने की अनुमति मांगी है, ताकि घटनाक्रम की जानकारी मिल सके.
पिता ने बेटी के आरोपों को नकारा
इस मामले को लेकर पुलिस में की गई शिकायत के 12 घंटे के अंदर ही नया मोड़ आ गया जब पीड़िता के पिता ने सार्वजनिक रूप से बेटी के आरोपों को नकार दिया. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है. न दुष्कर्म हुआ है और न ही बदसलूकी की गई है.”
कायतकर्ता और उसके परिवार की ओर से जांच अधिकारियों की मदद नहीं करने के बावजूद नौ सदस्यीय एसआईटी ने काम शुरू कर दिया है. पुलिस ने मेन गेट और हॉस्टल के एंट्री गेट से लॉगबुक और परिसर के अलग-अलग क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज जुटाए ताकिड पीड़िता के दावों की जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें : अब हाजिरी लगाने के लिए सांसदों को लंबी लाइन से मिलेगी निजात, सीट पर बैठे-बैठे लगाएंगे अटेंडेंस