IIT रुड़की का डेटा लीक! 30,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स की पर्सनल डिटेल्स हुईं आउट

IIT रुड़की का डेटा लीक! 30,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स की पर्सनल डिटेल्स हुईं आउट


देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में गिने जाने वाले आईआईटी रुड़की में एक बड़ा डेटा लीक मामला सामने आया है. इस घटना ने न केवल छात्रों और पूर्व छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि संस्थान की साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 30,000 से ज्यादा छात्रों और पूर्व छात्रों की निजी जानकारी पिछले कई सालों से एक पब्लिक वेबसाइट पर खुली पड़ी थी. इस जानकारी में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, माता-पिता के संपर्क नंबर, जाति की श्रेणी, वित्तीय स्थिति, एडमिशन और ग्रेजुएशन का साल, यहां तक कि तस्वीरें भी शामिल थीं.

कैसे हुआ खुलासा?

माना जा रहा है कि ये डेटा आईआईटी रुड़की के अकादमिक अफेयर्स विभाग के रिकॉर्ड से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से निकाला गया और फिर बिना किसी सुरक्षा के एक वेबसाइट पर डाल दिया गया. इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति, सिर्फ छात्र का एनरोलमेंट नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी देख सकता था.

इस मामले की जानकरी जब संस्थान को हुई तो उन्होंने तुरंत ही इंटरनल जांच शुरू करने का आदेश दे दिया. डिप्टी डायरेक्टर यूपी सिंह ने बताया हमने इस मामले को डीन एकेडमिक अफेयर्स और डीन स्टूडेंट वेलफेयर को भेज दिया है ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़े :  8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

10 साल से चल रही थी वेबसाइट

रिपोर्ट के मुताबिक यह वेबसाइट करीब 10 साल से सक्रिय थी. हालांकि इस पर मौजूदा साल का डेटा नहीं था, लेकिन पुराने रिकॉर्ड लगातार अपडेट किए जा रहे थे. कई छात्रों का मानना है कि वेबसाइट संचालक किसी अनजान जगह से इन जरूरी जानकारियों का इस्तेमाल कर रहा था और इसका उद्देश्य अभी तक साफ नहीं है.

एक छात्र ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के पास हमारी निजी जानकारी है और वह उसे साझा कर रहा है. संस्थान को इस बारे में पता भी नहीं था, जो और भी चिंताजनक है.

संस्थान की अगली कार्रवाई

फिलहाल आईआईटी रुड़की ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है. उम्मीद है कि वेबसाइट को बंद करने और डेटा को सुरक्षित करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे. हालांकि, अभी तक संस्थान ने लीक हुए डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी किसी भी संभावित खतरे के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *