IndiGo की चौथी तिमाही में 62% बढ़ा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स के लिए 100 प्रतिशत डिविडेंड का ऐलान

IndiGo की चौथी तिमाही में 62% बढ़ा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स के लिए 100 प्रतिशत डिविडेंड का ऐलान


IndiGo Q4 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की मूल कंपनी InterGlobe Aviation का नेट प्रॉफिट पिछले फाइनेंशियल ईयर 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में 62 प्रतिशत बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये हो गया है. सालभर पहले इस अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,894.8 करोड़ रुपये था.

बुधवार को कंपनी की तरफ ये बताया गया है कि उसकी चौथी तिमाही का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है. इसके बाद कंपनी के निदेशक मंडल की तरफ से प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की गई है.

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में IndiGo के पैसेंजर्स की संख्या 19.6 प्रतिशत बढ़कर 3.19 करोड़ हो गई है. ऑपरेशंस से कंपनी को 22,152 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, यानी 24 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है. इसी अवधि के दौरान एक साल पहले ये 17,825 करोड़ रुपये था.

100 लाभांश का ऐलान

कंपनी ने बयान में कहा कि हवाई यात्रा की मजबूत मांग और रणनीति पर अमल से पिछले वित्त वर्ष के लिए इंडिगो का नेट प्रोफिट 7,258.4 करोड़ रुपये रहा. विदेशी मुद्रा विनिमय के प्रभाव को छोड़कर IndiGo ने 8,867.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.”

IndiGo की तरफ से कहा गया, “मार्च तिमाही के लिए इंडिगो का शुद्ध लाभ 3,067.5 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक कंपनी की किसी भी चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा है.”मार्च तिमाही में इंडिगो की यात्री टिकट आय 25.4 प्रतिशत बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अन्य आय 25.2 प्रतिशत बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये हो गई. इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में एयरलाइन ने कुल 11.8 करोड़ लोगों को यात्रा कराई.  

जेके टायर का घटा मुनाफा

इधर, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च, 2025 को समाप्त बीते फाइनेंशियल ईयर  वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42.5 प्रतिशत घटकर 98.66 करोड़ रुपये रह गया है. खर्च बढ़ने और प्रतिकूल विदेशी विनिमय प्रभाव से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है.  जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 171.66 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था.

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार तीन दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, 410 चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24800 के ऊपर हुआ बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *