Infosys ने कर्मचारियों को दिया 90% तक बोनस! जानिए क्यों मेहरबान हुई कंपनी

Infosys ने कर्मचारियों को दिया 90% तक बोनस! जानिए क्यों मेहरबान हुई कंपनी


Infosys: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए अपने योग्य कर्मचारियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए 90 फीसदी बोनस देने की घोषणा की है.

ET के मुताबिक, बोनस का लाभ डिलिवरी और बिक्री इकाइयों में मीडियम और जूनियर लेवल के कर्मचारियों को दिया जाएगा. ये संख्या बेंगलुरु मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर कंपनी के 3.15 लाख से अधिक कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा हैं.

कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा कि वह नवंबर माह की सैलरी के साथ बोनस क्रेडिट करेगी. हालांकि, तिमाही के लिए कर्मचारी के प्रदर्शन और उनके योगदान के आधार पर सबके भुगतान प्रतिशत अलग-अलग रहे हैं. 

इंफोसिस ने बेहतर काम के लिए कर्मचारियों का जताया आभार

ईमेल में लिखा गया है, “दूसरी तिमाही में हमने अधिक मुनाफे के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे हमारी मार्केट वैल्यू और मजबूत हुई है. यह सफलता आपके अटूट समर्पण, मार्जिन प्रदर्शन पर हमारे रणनीतिक फोकस की देन है. आपकी प्रतिबद्धता हमारी क्षमताओं के निर्माण और हमारे ग्राहकों को सुविधा देने में मदद कर रही है. आपके इस सहयोग के लिए धन्यवाद.”

इंफोसिस ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में लगातार दूसरी तिमाही में कारोबार में बढ़त हासिल किया है. सितंबर तिमाही में इसकी एकीकृत कमाई सालाना आधार पर 4.7 फीसदी बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं इसकी कुल कमाई में 5.1 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 40,986 करोड़ रुपये हो गया. इस बार भी कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यूनिट-वार कितना भुगतान कर रहा है इसका खुलासा नहीं किया है.

बता दें कि इंफोसिस ने नकदी बचाने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में वेतन बढ़ाने पर रोक लगा दी थी. पिछले साल अक्टूबर में अपना वार्षिक मूल्यांकन चक्र शुरू किया और दिसंबर 2023 में अंतिम वेतन चक्र के लिए वेतन संशोधन पत्र जारी किया था.

ये भी पढ़ें  Defence Pensioners: लाखों पेंशनरों के लिए अच्छी खबर; खाते में पेंशन की टेंशन होगी खत्म, TCS ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *