क्या आपके पास भी Health Insurance है? तो फिर ये वीडियो आपके लिए बहुत ज़रूरी है! Health Policy लेते वक्त या Claim करते समय आपने तीन अहम टर्म्स ज़रूर सुनी होंगी: डिडक्टिबल (Deductible), को-पेमेंट (Co-payment), और को-इंश्योरेंस (Co-insurance) लेकिन क्या आप जानते हैं इनका सही मतलब और इनका असर आपकी जेब पर कितना होता है? इस वीडियो में हम आसान भाषा में समझा रहे हैं: Deductible – कितना पैसा आपको अपनी जेब से देना होगा Claim से पहले Co-payment – हर बार इलाज के दौरान आपको कितना Extra देना होगा Co-insurance – क्लेम के बाद भी आपको कितनी हिस्सेदारी निभानी पड़ेगी अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन टर्म्स को नहीं समझते, तो बाद में पछताना पड़ सकता है! वीडियो को अंत तक ज़रूर देखें और खुद को financially smart बनाएं ।