Rahul Gandhi Target PM Modi: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज़्यादातर TVs का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है?
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबल कर रहे हैं, असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं. उन्होंने कहा कि iPhone से लेकर TV तक के पुर्ज़े विदेश से आते हैं, हम बस उन्हें जोड़ते हैं.
राहुल गांधी ने बताया, चीन को कैसे मिलेगी टक्कर?
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति है, न सपोर्ट. उल्टा भारी टैक्स और चुने हुए कॉरपोरेट्स का एकाधिकार, जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है. जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और “Make in India” की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि जमीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली मैन्युफैक्चरिंग पावर बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके.
‘बेरोजगारी अपने चरम पर’
कांग्रेस सांसद इससे पहले भी मेक इन इंडिया को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. बीते महीने दिल्ली के नेहरू प्लेस जाकर स्थानीय तकनीशियनों से बातचीत की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मेक इन इंडिया से फैक्ट्रियों का बूम लाने का वादा किया था तो फिर आज मैन्युफैक्चरिंग निम्न स्तर पर क्यों है? युवा बेरोजगारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों है? और चीन से आयात दोगुना क्यों हो गया है?
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत की मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी का सिर्फ 14 प्रतिशत रह गई है जो रिकॉर्ड निचला स्तर है. वहीं, बेरोजगारी अपने चरम पर है और चीन से इंपोर्ट दोगुना हो गया है.
ये भी पढ़ें: