iPhone 16 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: इस स्वतंत्रता दिवस सेल में किस पर मिलेगी जबरदस्त डील

iPhone 16 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: इस स्वतंत्रता दिवस सेल में किस पर मिलेगी जबरदस्त डील


iPhone 16 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: भारत में Amazon की स्वतंत्रता दिवस सेल अगस्त में शुरू होने जा रही है और यह उन खरीदारों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो शानदार छूट के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. अगर आप भी इस सेल में एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं और Samsung Galaxy S24 Ultra तथा iPhone 16 Pro के बीच उलझन में हैं तो यहां हम आपके लिए एक आसान तुलना लेकर आए हैं, फीचर्स से लेकर कैमरा क्वालिटी तक सबकुछ जानिए और फिर तय कीजिए कि आपके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा.

iPhone 16 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: कैमरा और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S24 Ultra में चार रियर कैमरे हैं 200MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड शूटर. यह कैमरा सेटअप हर रोशनी में शानदार फोटोज देता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP का मुख्य सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है. iPhone कैमरे हमेशा से प्रीमियम क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं और यह फोन भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है. फ्रंट में यहां भी 12MP का कैमरा मिलता है.

iPhone 16 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी

Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Armor प्रोटेक्शन है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है. पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Apple का A18 Pro प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. बैटरी 3582mAh की है जो 25W MagSafe और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

अगस्त सेल में कौन-सा फोन खरीदना बेहतर?

यह पूरी तरह आपके इस्तेमाल और पसंद पर निर्भर करता है. अगर आप Apple की इकोसिस्टम और iOS एक्सपीरियंस को पसंद करते हैं तो iPhone 16 Pro आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह दमदार कैमरा, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आता है.

लेकिन अगर आप Android यूजर हैं और Samsung के Galaxy AI फीचर्स और बड़ी बैटरी चाहते हैं तो Galaxy S24 Ultra बेहतर रहेगा. इसके कैमरे और डिस्प्ले भी iPhone को कड़ी टक्कर देते हैं.

यह भी पढ़ें:

रक्षाबंधन पर बहन को देना चाहते हैं गिफ्ट तो इन स्मार्टवॉच पर कर सकते हैं विचार, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *