IPL के रोबोट डॉग से खेलते नजर आए धोनी, मैच के बाद ले गए साथ, वीडियो हो रहा वायरल

IPL के रोबोट डॉग से खेलते नजर आए धोनी, मैच के बाद ले गए साथ, वीडियो हो रहा वायरल


MS Dhoni Hilarious Moment With IPL Robot Dog: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोबोट डॉग के साथ खेलते हुए नजर आए. रोबोट डॉग का इस्तेमाल आईपीएल में फैंस को मैच का बेहतर अनुभव देने के लिए किया जा रहा है. धोनी जिन्होंने टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वो मैच के बाद रोबोट डॉग को अपने साथ लेकर ड्रेसिंग की रूम की तरफ चले गए.

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने रोबोट डॉग को आराम से जमीन पर गिरा दिया. जिसके बाद रोबोट डॉग खुद से खड़ा नहीं हो पा रहा था. इस मोमेंट पर कमेंटेटर्स हंसने लगे. मैच के बाद धोनी को कुत्ते के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया. धोनी को ये गैजेट इतना पसंद आया कि वो उसे अपने साथ ड्रेसिंग रूम में ही लेकर चले गए. धोनी कुत्तों को बेहद पसंद करते हैं, ये सभी लोगों को पता है. धोनी के फॉर्महाउस पर अलग-अलग तरह के पालतू कुत्ते हैं. जिनमें बेल्जियन मालिनोईस, डच शेफर्ड और लैबराडोर शामिल है. धोनी इनके साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं.

धोनी ने लखनऊ के खिलाफ खेली जबरदस्त पारी

कप्तान धोनी ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में जबरदस्त पारी खेली. धोनी जब बल्लेबाजी करने आए, तब टीम को मैच जीतने के लिए 5 ओवरों में 57 रनों की जरुरत थी. धोनी ने इसके बाद 11 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी टीम ने तीन गेंद रहते हुए 167 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. धोनी ने इस पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. धोनी को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. 43 साल की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. चेन्नई की इस सीजन में यह दूसरी जीत है. इससे पहले चेन्नई लगातार पांच मैच हार चुकी थी.

यह भी पढ़ें : Photos: स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के लिए उठाया बड़ा कदम, पूरी बात जानकर आप भी करेंगे तारीफ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *