Preity Zinta Loss Per IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग एक टूर्नामेंट के साथ ही एक बिजनेस मॉडल भी है. ये दुनिया में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है. इस लीग में फ्रेंचाइजी के मालिकों का खूब पैसा लगता है और उन्हें टीम की जीत-हार के मुताबिक फायदा-नुकसान भी होता है. इस वक्त आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और इस सीजन की टॉप 4 टीम भी मिल चुकी हैं. प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने जगह पक्की कर ली है.
पंजाब किंग्स की मालकिन हैं प्रीति जिंटा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं. प्रीति, पंजाब के सभी मैचों में टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचती हैं. पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है. बीते दिन पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच हुआ. इस मैच में प्रीति जिंटा की टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल में एक मैच हारने पर भी टीम के मालिकों का कितना नुकसान होता है, आइए जानतें हैं.
प्रीति जिंटा को एक मैच हारने पर होता है कितना नुकसान?
आईपीएल लोगों के लिए एक मनोरंजन का साधन है. वहीं फ्रेंचाइजी के मालिकों के लिए गेम में जीत-हार, उनके फायदे और नुकसान की बात होती है. आईपीएल की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है. बीसीसीआई के मुताबिक, आईपीएल 2023 की कॉमर्शियल वैल्यू 11.2 बिलियन डॉलर थी. वहीं आईपीएल 2024 की कॉमर्शियल वैल्यू 16.4 बिलियन डॉलर रही. इस टूर्नामेंट की व्यूअरशिप से भी काफी पैसा आता है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी के मालिकों को मैच की टिकट से लेकर व्यूअरशिप, स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट्स का भी एक बड़ा हिस्सा मिलता है. मैच की टिकट सेल का करीब 80 फीसदी हिस्सा टीम के मालिकों के खाते में जाता है.
आईपीएल में किसी भी टीम के लगातार हारने से रोमांच कम होता जाता है, जिससे मैच के टिकटों की सेल कम होती है. इसका सीधा असर आईपीएल टीम के मालिकों के खाते पर पड़ता है. किसी मैच की जितनी व्यूअरशिप कम होगी और लोगों का रोमांच टीम के लिए कम रहेगा, उसी मुताबिक टीम ओनर को घाटा होता है. फिलहाल प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स बेहतर परफॉर्म कर रही है और इस टीम के मैच हाउसफुल चल रहे हैं. देखना होगा क्या 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में प्रीति जिंटा की टीम आईपीएल का ये 18वां सीजन जीत पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें