आरसीबी टीम ने हाल ही में 18 साल बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती, उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. बतौर प्लेयर विराट कोहली की ये पहली आईपीएल ट्रॉफी थी, अब कुछ समय बाद कोहली की टीम ने एक और बड़ा खिताब जीता है. हालांकि ये उन्होंने बतौर क्रिकेटर नहीं बल्कि टीम के मालिक के तौर पर जीता है.
विराट कोहली टीम ब्लू राइजिंग के सह-मालिक हैं. भारतीय क्रिकेटर की इस टीम में आदी के मिश्रा के साथ हिस्सेदारी है. उनकी इस टीम ने मोनाको में E1 Series का खिताब जीता. ब्लू राइजिंग ने लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी, मार्क एंथनी, डिडिएर ड्रोग्बा, राफेल नडाल और मार्सेल क्लेयर जैसे दिग्गजों के मालिकाना हक वाली टीमों को हराकर अपना पहला खिताब जीता.
PIF द्वारा प्रस्तुत दुनिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रेसबोट सीरीज़, UIM E1 वर्ल्ड चैंपियनशिप काफी रोमांचक भरी रही. इस रेस में टीम ब्लू राइजिंग ने पहला स्थान हासिल कर जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर टीम ब्रैडी और तीसरे स्थान पर क्लेयर ग्रुप की टीम ब्राज़ील थी, जिन्हे कड़ी टक्कर देते हुए विराट कोहली की टीम ने बाजी मारी.
CEO ने विराट कोहली एंड टीम को दी बधाई
E1 के सीईओ और फाउंडर Rodi Basso ने इस जीत पर विराट कोहली और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने जारी बयान में कहा, “विराट, आदी, जॉन, सारा और पूरी टीम को उनकी पहली E1 जीत हासिल करने के लिए बधाई. मोनाको में हुई रेसिंग E1 की अब तक की सबसे शानदार रेसिंग में से एक रही है. इस रेस में देश की गौरवशाली मोटरस्पोर्ट विरासत झलकती है, जिसमें हर मोड़ पर रोमांच और जोखिम भरा माहौल रहा. अपने टीम मालिकों और यॉट क्लब डी मोनाको के साथ मिलकर, हम देश में एक विरासत का निर्माण कर रहे हैं. पानी पर रेसिंग को नई परिभाषा दे रहे हैं और खेल जगत में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं.”