GST Reform Hike IPL Tickets Price: भारत सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की दरों में बदलाव किया है. इस GST Reform जहां मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर में कीमतें कम हुई हैं. वहीं क्रिकेट पर इसका बड़ा असर पड़ा है. नए जीएसटी स्लैब में आईपीएल टिकट्स को लग्जरी गुड्स के तहत रखा गया है, जिसमें अब आईपीएल टिकट पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा. इस नए जीएसटी स्लैब से स्टेडियम में आकर आईपीएल देखना अब पहले से भी महंगा होने वाला है, जिसका असर IPL 2026 में टिकटों की कीमत में देखने को मिलेगा.
कितनी महंगी हुई IPL टिकट?
आईपीएल टिकट पर पहले 28% GST लगता था, लेकिन अब IPL 2026 से 40% GST लगा करेगा. अगर एक आईपीएल टिकट की कीमत बिना किसी टैक्स के 1,000 रुपये मान ली जाए. तब 28 फीसदी जीएसटी पर इस टिकट की प्राइस 1,280 रुपये हुआ करती थी. वहीं अब इस हिसाब से 40 फीसदी जीएसटी लगने से एक आईपीएल टिकट की कीमत 1,400 रुपये होगी.
RCB, CSK या MI किसकी टिकट ज्यादा महंगी?
आईपीएल में टिकटों की कीमत फ्रेंचाइजी खुद ही तय करती हैं, इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोई दखल नहीं देता है. आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टिकट सबसे महंगी बिकी हैं. RCB की टिकटों की कीमत 50,000 रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी हैं. 2024 में एक टिकट की कीमत 55,000 रुपये तक गई थी, वहीं 2026 में 60,000 रुपये तक ये आंकड़ा पहुंच सकता है.
GST Reform का IPL पर असर
जीएसटी रिफॉर्म से आईपीएल पर कुछ समय के लिए असर पड़ सकता है, लेकिन इस लीग में इन टिकट की तुलना में ज्यादा रिवेन्यू स्पॉन्सरशिप डील, TV राइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होने वाली लाइन स्ट्रीमिंग से मिलता है. अगर सभी आईपीएल टिकट नहीं भी बिकती हैं, तब फ्रेंचाइजी ये टिकट स्पॉन्सर और स्टेट एसोसिएशन के क्लब मेंबर्स को दे देती है, लेकिन टिकटों की कीमत से फ्रेंचाइजी को ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं होगा. हालांकि मैच देखने जा रहे व्यूअर्स की जेब पर अतिरिक्त बोझ डलेगा.
यह भी पढ़ें
एशिया कप से पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़कर बने No-1