IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से क्या कहा था? देखें वीडियो

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से क्या कहा था? देखें वीडियो


Virat Kohli-Anushka Sharma Viral Video: विराट कोहली और आरसीबी टीम का 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया. फाइनल में टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया. इस दौरान विराट बहुत भावुक थे, उनकी आंखों में आंसू थे, वो मैदान पर ही रो रहे थे. मैच जीतने के बाद कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास गए और उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान कोहली ने अनुष्का से कुछ कहा भी.

जब आईपीएल स्थगित होने के बाद 17 मई से शुरू हुआ था, तब से अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ ही थी. हर मैच में वो स्टेडियम में आकर आरसीबी टीम और अपने पति कोहली को चीयर कर रही थी. फाइनल के दौरान भी जब उन पर कैमरा जा रहा था तो वो कभी भगवान से प्रार्थना करती हुई तो कभी टेंशन में दिख रही थी. लेकिन जैसे ही आरसीबी ने खिताब जीता, सभी आरसीबी फैंस के साथ उनका भी चेहरा खिल उठा.

मैच खत्म होते ही अनुष्का शर्मा स्टैंड से ग्राउंड में आई. विराट कोहली दौड़कर उनके पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. दोनों बहुत खुश थे. एक फैन ने रेडिट पर इसका एक क्लिप साझा की और पूछा, “उनके लिप्सिंग से पता लगाएं कि विराट अनुष्का से क्या कह रहे हैं?” इसके जवाब में फैंस ने प्यारे और मजेदार रिप्लाई दिए.

Lip readers of this sub what’s Virat saying to Anushka here please decipher
byu/SaltyShock7484 inBollyBlindsNGossip

एक फैन ने लिखा, “वो बोल रहे हैं कि चलो इस बार वाराणसी चलते हैं.” एक अन्य फैन ने लिखा, “मेरे ख्याल से उन्होंने कहा कि लखनऊ से कानपूर रोड़ ट्रिप पर चलते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लग गए 440 वाल्ट छूने से तेरे.”

एक फैन ने मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा, “विराट बोल रहे हैं, अब तो राम के छोले भठूरे खा सकता हूं ना.”  इसी फैन ने दूसरे कमेंट में लिखा, “अनुष्का अब बैठकर डिसाइड करते हैं कि प्रेमानंद महाराज जी से अगली विश क्या मांगने जाना है.”

विराट के साथ चिन्नास्वामी भी पहुंची अनुष्का शर्मा

आरसीबी ने ट्रॉफी जीतने के बाद 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक प्रोग्राम आयोजित किया था, इसके लिए विराट कोहली और पूरी टीम के साथ अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी. हालांकि इस दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. आरसीबी ने इसको लेकर शोक व्यक्त किया था, उस पोस्ट को अनुष्का और कोहली ने भी अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर हादसे पर दुख जताया था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *