IPL 2025 में अंपायरिंग करेगा कोहली का दोस्त! जानें कैसे बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2025 में अंपायरिंग करेगा कोहली का दोस्त! जानें कैसे बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड


Tanmay Srivastava Umpire IPL: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. आरसीबी को अभी तक पहले खिताब का इंतजार है. आरसीबी आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीत पायी है. इस बीच विराट कोहली के एक साथी खिलाड़ी से जुड़ी दिलचस्प खबर सामने आयी है. कोहली के साथ खेल चुके तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में अंपायरिंग करेंगे.

दरअसल तन्मय श्रीवास्तव अंडर 19 विश्व कप 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में यह खिताब भी जीता था. कोहली के साथ खेल चुके तन्मय अब नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्हें मैच ऑफिशियल की भूमिका मिली है. तन्मय को आईपीएल में अंपायर के तौर पर चुना गया है. हालांकि वे ऑनफील्ड अंपायरिंग नहीं करेंगे.

तन्मय ने करीब पांच साल पहले ही क्रिकेट छोड़ दी थी. उन्होंने इसके बाद अंपायरिंग का कोर्स किया. तन्मय ने दो सालों तक लेवल 2 का कोर्स किया और इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में अंपायरिंग करने लगे. वे अब आईपीएल में अंपायर के तौर पर चुने गए हैं. यूपीसीए ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की है.

तन्मय ने अंपायर बनते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल वे आईपीएल में खेलने के बाद इसी टूर्नामेंट में अंपायरिंग भी करेंगे. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. तन्मय 2007 से 2009 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. हालांकि तब टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब हुआ करता था.

तन्मय 90 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4918 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 10 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं. तन्मय लिस्ट ए में 1728 रन बना चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: क्या इस बार टूटेगा गेल के 175 रनों का रिकॉर्ड? SRH का ये खिलाड़ी कर सकता है कारनामा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *