IPL 2025 का शेड्यूल, जानें कब है पहला मैच और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत; जानें फुल डिटेल्स

IPL 2025 का शेड्यूल, जानें कब है पहला मैच और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत; जानें फुल डिटेल्स


इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) 21 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा सकता है. IPL के फुल शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है, उससे पहले जानिए आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा. 

आईपीएल दुनिया की सबसे चर्चित लीगों में शामिल है. 2008 से शुरू हुई इस लीग ने हर वर्ष एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. करीब 2 महीनों तक चलने वाली इस लीग का आगामी सीजन 21 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा. 

IPL 2025 कब शुरू होगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा. 

IPL 2025 में पहला मैच किस टीम का है?

आईपीएल 2025 का पहला मैच पिछले वर्ष की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. 

IPL 2025 में पहला कहां खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. 

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी 

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी KKR vs SRH मैच से पूर्व 21 मार्च को ईडन गार्डन्स पर हो सकती है. हालांकि ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

IPL 2025 Playoffs 

आईपीएल 2025 फाइनल समेत प्लेऑफ के 2 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे. प्लेऑफ के अन्य 2 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

IPL 2025 टीम

चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद.

IPL 2025 में लागू होगा ICC का यह नियम

आईपीएल2025 का शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले जारी कर दिया जाएगा. आईपीएल का आगाज 21 मार्च को होगा, तो फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, इस बार आईपीएल सीजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, इस सीजन से आईसीसी के आचार संहिता नियमों का लागू किया जा सकता है.

इससे पहले आईपीएल के अपने नियम होते थे. हालांकि, अब इस टूर्नामेंट में आईसीसी के नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *