IPL 2025 की तारीख में बदलाव, 14 मार्च से शुरू नहीं होगा टूर्नामेंट, जानें क्यों होगी देरी

IPL 2025 की तारीख में बदलाव, 14 मार्च से शुरू नहीं होगा टूर्नामेंट, जानें क्यों होगी देरी


IPL 2025 Schedule New Date: आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होना था. लेकिन अब टूर्नामेंट देरी से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल के अगले सीजन की तारीख में बदलाव किया गया है. अब आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा. लेकिन अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख का पता नहीं चल पाया है. आईपीएल के नए शेड्यूल पर जल्द ही काम शुरू होगा.

बीसीसीआई ने हाल ही में मुंबई हेडक्वार्टर में मीटिंग की थी. इसमें कई अहम मसलों पर चर्चा हुई. अब अगली मीटिंग 18 या 19 जनवरी को हो सकती है. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड फाइनल की जाएगी. इसके साथ ही आईपीएल को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक फिलहाल आईपीएल 2025 की तारीख को बदल कर 23 मार्च कर दिया गया है. टूर्नामेंट अब थोड़ा देरी से शुरू होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ठीक बाद शुरू होने वाला था आईपीएल –

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. इसके ठीक बाद 14 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला था. इस वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं मिल पाता. आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जो कि मार्च में पाकिस्तान और यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होंगे. लिहाजा उन्हें आराम नहीं मिल पाता.

क्यों बदल दी गई आईपीएल 2025 की तारीख –

आईपीएल के आगाज की तारीख को क्यों बदला गया है, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी अभी तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही इसको लेकर अपडेट मिल सकता है. बता दें कि इस सीजन का मेगा ऑक्शन जेद्दा में हुआ था. इसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था.

यह भी पढ़ें : IND W vs IRE W: वीमेंस क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास, 370 रन बनाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जेमिमा ने जड़ा शतक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *