IPL 2025 की सभी टीमों के रिप्लेसमेंट, जानें कुल कितने खिलाड़ी हुए चोटिल और किसके बदले कौन आया

IPL 2025 की सभी टीमों के रिप्लेसमेंट, जानें कुल कितने खिलाड़ी हुए चोटिल और किसके बदले कौन आया


IPL 2025 Injured Players Replacement: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों लीग के 18वें सीजन के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं. आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इससे पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और उनके रिप्लेसमेंट भी आए हैं. ऐसे में यहां देखिए चोटिल होने वाले खिलाड़ियों और रिप्लेसमेंट में आने वाले प्लेयर्स की लिस्ट. 

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका 

आईपीएल 2025 में सबसे पहले झटका दिल्ली कैपिटल्स को लगा था. विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बिना कारण बताए लीग से अपना नाम वापस ले लिया. अभी तक ब्रूक के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं हुआ है. 

मुंबई इंडियंस में हुए दो बदलाव 

मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी लीग के आगाज से पहले ही चोटिल हो गए. दक्षिण अफ्रीका के लिजाड विलियम्स और अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके बाद मुंबई ने गजनफर की जगह अफगानिस्तान के ही मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया और विलियम्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को मौका दिया. खैर, मुंबई के लिए लाइक टू लाइक वाली रिप्लेसमेंट रही. 

सनराइजर्स हैदराबाद का धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स को बड़ी उम्मीदों से खरीदा था, लेकिन वह चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. उनकी जगह SRH ने वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया है. यह भी लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट रहा. 

केकेआर में उमरान मलिक हुए चोटिल, इस खिलाड़ी ने ली जगह

कोलकाता ने नीलामी में स्पीड स्टार उमरान मलिक को खरीदा था. हालांकि, वह सीजन के आगाज से पहले ही चोटिल हो गए. इसके बाद केकेआर ने उमरान की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *