IPL 2025 के बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं? आ गया अपडेट

IPL 2025 के बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं? आ गया अपडेट


IPL 2025 Australian Players Update: आईपीएल 2025 भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए रोक दिया गया था. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे. अब 17 मई से दोबारा आईपीएल की शुरुआत होगी. इस बीच खबर आई कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे. खैर, अब इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा अपडेट दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से आईपीएल टीमों को बड़ी राहत मिलेगी.  

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलने जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. बोर्ड की तरफ से उन्हें रोका नहीं जाएगा. यह खिलाड़ी के ऊपर है कि वह जाना चाहता है या नहीं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को जून में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. ऐसे में इस खिताबी मुकाबले की तैयारी भी करनी है. इसी कारण कंगारू खिलाड़ियों को आईपीएल के बचे हुए मैच खेलना मुश्किल बताया जा रहा था. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि आईपीएल में लौटने के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले का वो सम्मान करेगा. बीसीसीआई ने सोमवार को फैसला किया कि आईपीएल का यह सीजन 17 मई से छह वेन्यू पर फिर से शुरू होगा. लीग का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. अभी प्लेऑफ के मैचों का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है. 

इससे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेटरों के सामने दुविधा पैदा हो गई है, क्योंकि 11 जून से दोनों टीमों के बीच लॉडर्स पर WTC फाइनल खेला जाना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, आईपीएल के शनिवार से फिर शुरू होने के ऐलान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि इसके लिये भारत लौटने या नहीं लौटने के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले का वो सम्मान करेगा. इसमें आगे कहा गया, हम सुरक्षा इंतजामात को लेकर बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई सरकार के संपर्क में हैं.

आईपीएल 2025 का फाइल WTC फाइनल से सिर्फ 8 दिन पहले खेला जाएगा. ऐसा भी हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बचे हुए लीग मैच खेलने के लिए भारत आएं और प्लेऑफ के मैचों में हिस्सा न लें. फिलहाल अब सबकुछ खिलाड़ियों पर ही निर्भर है.

आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श और पैट कमिंस जैसे टेस्ट टीम के खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन जैसे दिग्गज कोचिंग स्टाफ में हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *