IPL 2025 के 3 सबसे धांसू प्लेयर, डिविलियर्स ने चुनी जबरदस्त लिस्ट; विराट-रोहित को किया इग्नोर

IPL 2025 के 3 सबसे धांसू प्लेयर, डिविलियर्स ने चुनी जबरदस्त लिस्ट; विराट-रोहित को किया इग्नोर


AB De Villiers Top 3 Players in IPL 2025: IPL 2025 अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर चुका है, 29 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होने वाले हैं. इस बीच दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने ऐसे 3 खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. उनकी इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी गई है. सबसे हैरत में डालने वाली बात यह रही कि डिविलियर्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी इस लिस्ट में जगह नहीं दी है.

अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डिविलियर्स ने बताया कि उनके अनुसार साई सुदर्शन, डेवाल्ड ब्रेविस और जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, “इस सीजन कई सारे खिलाड़ियों ने मुझे अपने खेल से प्रभावित किया है. मुझे साई सुदर्शन ने बहुत प्रभावित किया है. उनकी टॉप ऑर्डर में बैटिंग से मैं प्रभावित हूं. मैंने कुछ सीजन पहले उनके बारे में बात की थी, जब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैंने सभी फैंस से कहा था कि सुदर्शन एक उभरते हुए सितारे हैं.” साई सुदर्शन ने मौजूदा सीजन में अब तक 14 मैचों में 679 रन बनाए हैं.

सुदर्शन के अलावा उन्होंने जोश हेजलवुड और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम लिया. हेजलवुड ने RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए. एबी डिविलियर्स, डेवाल्ड ब्रेविस से भी प्रभावित हुए हैं, जिन्हें ‘जूनियर एबी डिविलियर्स’ के नाम से भी जाना जाता है. ब्रेविस, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और IPL 2025 में उन्होंने 6 मैचों में 225 रन बनाए. ब्रेविस इसलिए भी सीजन के टॉप स्टार्स में से एक बने क्योंकि उन्होंने ये 225 रन 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बनाए.

क्या है विराट-रोहित का हाल?

IPL 2025 में विराट कोहली ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 548 रन बनाए हैं और सीजन में उनके नाम 7 अर्धशतकीय पारी भी हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा के बारे में बात करें तो उनके बल्ले से 13 मैचों में 321 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें:

सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या से उंगली चुनवाई, टॉस से पहले बता दिया कि आगे का प्लान क्या है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *