IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के संघर्षविराम के बाद आईपीएल 2025 एकबार फिर शुरू होने जा रहा है लेकिन इस नई शुरुआत से पहले ही पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. टीम के चार अहम विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ये चार खिलाड़ी अभी तक भारत नही लौटे हैं.
IPL प्लेऑफ की ओर तेजी से बढ़ रही पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अबतक 11 में से 7 मैच जीतकर खुद को एक मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया है. टीम के खाते में 15 अंक हैं और प्लेऑफ की दौड़ में वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है. उनके अभी 3 मैच बाकी हैं और इनमें से एक भी जीत प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की कर देगी. श्रेयर अय्यर की कप्तानी में टीम ने अभी तक बढ़ियां प्रदर्शन किया है, लेकिन अब टीम के लिए आईपीएल खिताब जीतने का रास्ता इतना आसान नहीं दिख रहा.
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस बरकरार
पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी परेशानी उनके चार विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर है. दरअसल,भारत-पकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण कई खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. अब इनमें से कई खिलाड़ी तो वापस लौट आए हैं, लेकिन कई अब भी नहीं आए हैं. इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब किंग्स की टीम में देखनें को मिला है क्योकि उसके चार अहम विदेशी खिलाड़ी अब तक भारत नहीं लौटें हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंग्लिस और एरॉन हार्डी की वापसी पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.
पंजाब किंग्स अपना अगला मैच 18 मई को राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 24 मई को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. पंजाब का आखिरी लीग मुकाबला 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, जो प्लेऑफ से पहले उसके लिए निर्णायक हो सकता है. ऐसे में प्रीती जिंटा की टीम को न सिर्फ विदेशी खिलाड़ियो की वापसी की उम्मीद करनी होगी, बल्कि घरेलू खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की दरकार भी होगी.
पंजाब किंग्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसेन, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्युसन, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत ब्रार, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश.