IPL 2025 से पहले CSK के लिए खुशखबरी, दो खिलाड़ियों को 30 लाख में खरीदा लेकिन काम करोड़ों का

IPL 2025 से पहले CSK के लिए खुशखबरी, दो खिलाड़ियों को 30 लाख में खरीदा लेकिन काम करोड़ों का


CSK Players Centuries Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का विषय निरंतर चर्चाओं में है क्योंकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपने-अपने वापसी मैच में फिसड्डी रहे हैं. रोहित शर्मा की बात करें, ऋषभ पंत या फिर यशस्वी जायसवाल की, ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं. मगर रणजी ट्रॉफी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी जमकर कहर बरपा रहे हैं. पहले रवींद्र जडेजा और खलील अहमद गेंदबाजी में पंजा लगा चुके हैं. अब शेख रशीद और आंद्रे सिद्धार्थ ने सेंचुरी लगाकर सुर्खियां बटोरी हैं.

CSK के बल्लेबाजों ने ठोके शतक

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु का मैच चंडीगढ़ से खेला जा रहा है, जिसमें 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ छठे क्रम पर बैटिंग करने आए. तमिलनाडु ने 37वें ओवर में 126 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था. सिद्धार्थ आते ही तेज गति से रन बनाए और 143 गेंदों में 106 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए.

दूसरी ओर आंध्रा का मैच पुडुचेरी से हो रहा है, जिसमें CSK के शेख रशीद ने आंध्रा की टीम को जल्दी आउट होने से बचाया है. रशीद ने 248 गेंदों में 105 रन बनाए और इस धीमी और दबाव भरी पारी के दौरान उन्होंने केवल 7 चौके लगाए. रशीद की पारी की बदौलत आंध्रा की टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए.

चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में लगाई इतनी बोली

शेख रशीद दायें हाथ के बल्लेबाज हैं, उन्होंने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था. उनपर सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई और 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. आंद्रे सिद्धार्थ के साथ भी यही कहानी है क्योंकि CSK ने उन्हें भी अपने बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में खरीदा था. बताते चलें कि इससे पहले रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र और खलील अहमद ने राजस्थान के लिए खेलते हुए अपनी-अपनी टीम के लिए 5 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें:

Neeraj Chopra Marriage: CCTV पर चिपकाया टेप, सबके मोबाइल किए जब्त, नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर हैरान करने वाला दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *