IPL 2025 से बाहर हुआ यह धाकड़ ऑलराउंडर! पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ में था खरीदा

IPL 2025 से बाहर हुआ यह धाकड़ ऑलराउंडर! पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ में था खरीदा


Glenn Maxwell Ruled Out From IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए एक बुरी खबर है, लेकिन टीम इससे ज्यादा परेशान नहीं होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि इसका क्या मतलब हुआ. दरअसल, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनके पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के संकेत दिए हैं. वैसे तो यह किसी भी टीम के बुरी खबर होती है, जब उसका खिलाड़ी चोटिल हो जाए, लेकिन यहां पर पंजाब इतनी चिंतित नहीं होगी, क्योंकि मैक्सवेल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने की जानकारी दी. उन्होंने यहां तक कहा कि अभी उनके रिप्लेसमेंट के बारे में नहीं सोचा गया है. इससे साफ होता है कि वह आईपीएल 2025 में अब खेलते नहीं दिखेंगे. श्रेयस अय्यर ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी (ग्लेन मैक्सवेल) उंगली में फ्रैक्चर है. अभी तक रिप्लेसमेंट के बारे में फैसला नहीं किया गया है.” 

इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल 

ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, वह इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे. यहां तक मैक्सवेल को टीम से बाहर भी किया गया था. आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल ने 7 मैचों में सिर्फ 8 की औसत से 48 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. 

बता दें कि आईपीएल 2024 में भी ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. पिछले सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे और 10 मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना सके थे. इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने मैक्सवेल को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मैक्सवेल ही आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *