IPL2025: प्लेऑफ की चार टीमें फिक्स, देखिए किनके बीच होगी खिताब के लिए भिड़ंत

IPL2025: प्लेऑफ की चार टीमें फिक्स, देखिए किनके बीच होगी खिताब के लिए भिड़ंत


IPL2025: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन अपने अंतिम चरण में है और 64वें मुकाबले के बाद चार टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात टायट्ंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस इस सीजन की टॉप-4 टीमें बनकर उभरी है,जो आईपीएल के खिताब के लिए भिड़ेंगी. अब बचे हुए कुछ मैचों में इन चारों टीमों के बीच टॉप 2 में पहुंचने की जंग होगी,जो उन्हें सीधे क्वालिफायर में एंट्री दिला सकती है.

गुजरात को लखनऊ से मिली करारी हार,लेकिन प्लेऑफ में बरकरार
गुजरात टायट्ंस ने इस सीजन भी अपना दबदबा कायम रखा है. हालांकि, मंगलवार को उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 रनों की हार झेलनी पड़ी. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर LSG ने 235/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस हार से गुजरात की टॉप 2 की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है, हालांकि उनकी प्लेऑफ की सीट पहले ही पक्की थी.

मुंबई की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली को हराकर छीनी प्लेऑफ की कुर्सी
बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को वानखेड़े स्टेडियम में 59 रनों से  हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही MI ने छठी ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ाते हुए टॉप 4 की अंतिम खाली जगह पर कब्जा किया. गुजरात टायट्ंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने पहले ही टॉप 4 में अपना नाम दर्ज करा लिया था.
 
अब आगे क्या?
गुजरात टायट्ंस 18 अंको के साथ टॉप 4 में फिलहाल सबसे आगे है.

RCB और  PBKS 17-17 अंको के साथ नंबर 2 और 3 पर (एक-एक मैच बाकी) है.

मुंबई इंडियंस क्वालिफाई कर चुकी,अब एलिमिनेटर खेलेंगी.

क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर चंडीगढ़ में खेले जाएंगे, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

अब देखना ये होगा कि कौन सी दो टीमें टॉप 2 में पहुंचकर फाइनल की सीधी राह बनाएंगी ,और कौन सी 2 टीमें मुश्किल भरे एलिमिनेटर के दौर से बाहर हो जाएंगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *